29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lockdown में DD National ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सभी को पछाड़ बना नंबर वन

कोरोना वायरस के कारण घोषित किए 21 दिवसीय लॉकडाउन(Lockdown ) में राष्ट्रीय टीवी चैनल डीडी नेशनल(DD National) सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. लॉकडाउन में अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद दर्शकों के लिए मनोंरजन का खास इंतजाम करते हुए दूरदर्शन ने हाल ही में 90 के दशक के कई टीवी शोज दोबारा टेलीकास्ट किए है

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण घोषित किए 21 दिवसीय लॉकडाउन(Lockdown ) में राष्ट्रीय टीवी चैनल डीडी नेशनल(DD National) सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. लॉकडाउन में अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद दर्शकों के लिए मनोंरजन का खास इंतजाम करते हुए दूरदर्शन ने हाल ही में 90 के दशक के कई टीवी शोज दोबारा टेलीकास्ट किए है.

दूरदर्शन पर मशहूर शोज में सबसे पहले शुरूआत रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) से हुई. इन दोनों शोज को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का खूब क्रेज देखने को मिला.इन शोज को देखकर लोगों को अपने पुराने दिन याद आ गए और दर्शकों को यह सरप्राइज बहुत पंसद आया

बता दें, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी ‘बार्क’ ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी चैनल्स की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक डीडी नेशनल को 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं.दूरदर्शन के ये इम्प्रेशंस सभी जॉनर के चैनल्स से काफी ज्यादा है. मतलब साफ है कि सभी चैनलो को पीछे छोड़ते हुए डीडी नेशनल नबंर 1 चैनल बन चुका है.

वहीं टॉप 10 चैनलों की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘सन टीवी’ है, तीसरे पर 1.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘दंगल’ चैनल रहा. चौथे स्थान पर ‘सोनी सब’, पांचवें पर ‘सोनी मिक्स’, छठवें पर ‘बिग मैजिक’, सातवें पर ‘ज़ी सिनेमा’, आठवें पर ‘स्टार गोल्ड’, नौंवें पर ‘निक’ और दसवें स्थान पर ‘ईटीवी तेलुगु’ रहा.

लॉकडाउन के दौरान रामायण और महाभारत की सफलता देखते हुए डीडी नेशनल ने अपने अन्य शोज ‘शक्तिमान’ और ‘चाणक्य’ भी दोबारा रिलीज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें