14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लता मंगेशकर जी, दिव्य स्मृतियों के लिए आपका शुक्रिया, कॉरपोरेट जगत ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

कोरोना से संक्रमित होने के बाद Lata Mangeshkar को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 साल की उम्र में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus Pandemic) को मात दी, लेकिन जिंदगी की जंग हार गयीं.

Lata Mangeshkar News: देश की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन पर कॉर्पोरेट जगत ने भी शोक व्यक्त किया है. लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों ने रविवार को कहा कि आज देश ने एक महान हस्ती को खो दिया है. आरपी संजीव गोयनका समूह (RPG Group) के चेयरमैन संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) ने कहा कि लता जी का संगीत आने वाले वर्षों में भी सभी को मंत्रमुग्ध करता रहेगा.

कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग हार गयीं लता

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी 2022) को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 साल की उम्र में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus Pandemic) को मात दी. हालांकि, वह जिंदगी की जंग हार गयीं. जनवरी की शुरुआत में उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था.

हमारे परिवार के लिए सच्ची प्रेरणा थीं लता जी – आरपी गोयनका

आरपी गोयनका समूह (RP Goenka Group) के पास सबसे पुराने संगीत लेबल सारेगामा (Sa Re Ga Ma) का स्वामित्व है. गोयनका ने कहा, ‘लता जी और मेरी मां आपस में बहनों की तरह थीं. वह हमारे परिवार के लिए एक सच्ची प्रेरणा थीं. हालांकि, आज वह नहीं हैं, लेकिन उनका संगीत वर्षों तक हमें उनकी याद दिलाता रहेगा. मेरा परिवार हमेशा उनके प्यार और स्नेह को याद रखेगा.’

Also Read: जब लता मंगेशकर ने 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीत के बाद की थी बीसीसीआई की मदद
आनंद महिंद्रा ने कहा- आप क्या कह सकते हैं जबकि आपकी आवाज चली गयी

प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट किया, ‘आप क्या कह सकते हैं जबकि आपकी आवाज चली गयी. …ओम शांति. अडाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने कहा कि उनकी आवाज, आकर्षण और संगीत पीढ़ियों तक कायम रहेगा. अडाणी ने ट्वीट किया, ‘यदि किसी ने पूरे भारत का प्रतिनिधित्व किया है, तो वह लता दीदी ही थीं. दीदी ने 36 भाषाओं में गाया है. अरबों लोग उनको याद करेंगे.’


किरण मजूमदार शॉ ने शेयर किया ‘तू जहां-जहां चलेगा’

जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन (Biocon) की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) ने लता मंगेशकर को याद करते हुए उनका गाया गाना ‘तू जहां-जहां चलेगा’ साझा किया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के चेयरमैन एसएम वैद्य (SM Vaidya) ने कहा कि आज देश की स्वर कोकिला की आवाज थम गयी. उन्होंने कहा कि इस नुकसान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. लता जी ने आठ पीढ़ियों तक भारतीयों को मंत्रमुग्ध किया है और वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.

Also Read: Lata Mangeshkar Death: जब लता मंगेशकर के मुंह से ये शब्द सुनकर जद्दनबाई ने कही थी ये बात, पढ़ें वो किस्सा
एक युग का अवसान- टिप्स फिल्म एंड म्युजिक

टिप्स फिल्म एंड म्युजिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कुमार एस तौरानी ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘लता जी जैसा कोई कलाकार न होगा.’ उन्हें एक धन्य कलाकार बताते हुए तौरानी ने कहा कि मंगेशकर का करियर बहुत कम उम्र में शुरू हो गया था और उन्होंने करीब 80 साल तक गायन किया. टिप्स फिल्म एंड म्युजिक ने लता मंगेशकर के निधन को ‘एक युग का अवसान’ बताते हुए ट्वीट किया, ‘हम महान और प्रिय गायिका लता मंगेशकर जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हैं. हमारी शोक संवेदनाएं.’

लता मंगेशकर जी, दिव्य स्मृतियों के लिए आपका शुक्रिया- सोनी म्युजिक इंडिया

संगीत कंपनी सारेगामा ने ट्वीट किया, ‘हमारी स्वर कोकिला, हमारी सरस्वती, हमारी दीदी. लता दीदी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.’ टी-सीरीज ने कहा, ‘आपके गीतों और यादों के लिए शुक्रिया. लता जी की आत्मा को शांति मिले.’ सोनी म्युजिक इंडिया ने भी ट्वीट में कहा, ‘यह एक युग का अवसान है. लता मंगेशकर जी दिव्य स्मृतियों के लिए आपका शुक्रिया.’

लता ने 36 भाषा में लाखों गाने गाये

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप (Appollo Hospitals Group) की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी (Sangeeta Reddy) ने कहा कि यह काफी दुखी करने वाला दिन है. मैं इस महान भारतीय हस्ती के निधन में देश के साथ शोक में शामिल हूं. लता मंगेशकर को ‘मेलोडी क्वीन’ (Melody Queen) कहा जाता था. उन्होंने पांच साल की उम्र में गाने का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. गायिका के रूप में उनके करियर की शुरुआत 1942 में हुई थी. उन्होंने हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला सहित 36 भारतीय भाषाओं में गाने गाये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें