Chhorii 2 Release Date: नुसरत भरुचा की हॉरर थ्रिलर छोरी 2 एक बार फिर अपने भूतिया सस्पेंस से दर्शकों को डराने के लिए तैयार है. मोस्ट अवेटेड मूवी की रिलीज डेट अमेजन प्राइम वीडियो ने फाइनली रिवील कर दी है. छोरी 2, 11 अप्रैल को ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है. हॉरर फिल्म साल 2021 की छोरी का सीक्वल है. कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अजन्मा बच्चा बुरी आत्माओं की ओर से निशाना बनाया जाता है.
कब रिलीज होगी छोरी 2
छोरी 2 प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित इस अपकमिंग फिल्म में सोहा अली खान के साथ गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी हैं. नुसरत साक्षी की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी. प्राइम वीडियो ने एक्स हैंडल पर छोरी 2 का धांसू टीजर रिलीज किया. इसमें डर और कई अनसुने किस्से देखने को मिल रहे हैं. नुसरत को हर तरफ आत्माएं दिख रही है और वह एक बच्ची को बचाने में लगी हुई है.
क्या होगी छोरी 2 की कहानी
प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “एक बार फिर…वो खेत, वो खतरा, वो खौफ #छोरी2ऑनप्राइम, 11 अप्रैल.” छोरी 2 पहले पार्ट की घटनाओं के सात साल बाद की कहानी दिखाती है और इसमें साक्षी अपनी बेटी इशानी के साथ अपने अतीत की भयावहता से दूर शांति से रह रही है. हालांकि, इशानी एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जो उसे अंधेरे में रहने के लिए मजबूर करती है, क्योंकि सूरज की रोशनी उसे मार सकती है. चीजें तब बदल जाती हैं, जब इशानी के कमरे में एक भूतिया आकृति दिखाई देती है और वह गायब हो जाती है. साक्षी इशानी को खोजने के लिए भूतिया गांव में वापस जाती है और एक रूप बदलने वाली पुजारिन दासी से मिलती है.
यह भी पढ़ें- Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्बियन’ बन मचाया बवाल