9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तलाक की खबरों के बीच चारु असोपा-राजीव सेन ने बेटी जियाना का पहला जन्मदिन साथ में किया सेलिब्रेट, PHOTOS

चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी बेटी जियाना का जन्मदिन एक साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. एक्ट्रेस ने बर्थडे की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तसवीरों में सुष्मिता सेन भी दिखाई दे रही है.

चारु असोपा और राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कपल ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला लिया है. बीते दिनों चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी बेटी जियाना सेन की खातिर अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया. लेकिन दोनों के रिश्ते में कुछ भी नहीं सुधरा. अब इस कपल ने अपनी बेटी जियाना का पहला जन्मदिन एक साथ बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया.

जियाना का पहला बर्थडे

राजीव और चारु दोनों ने ही बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की है. इस फोटोज में सुष्मिता सेन, उनकी बेटियों रेनी और अलीसा भी दिखाई दे रही है. व्हाइट फ्रॉक और क्यूट क्लिप में जियाना काफी सुंदर लग रही है. फोटोज शेयर करते हुए चारु ने लिखा, “मेरी बर्थडे गर्ल के साथ #daddysprincess #senfamily”. उन्होंने जियाना के जन्मदिन समारोह से एक छोटा सा व्लॉग भी पोस्ट किया. इस वीडियो चारु और राजीव जियाना को केक काटने में मदद कर रहे है.

सुष्मिता सेन के साथ है खास बॉन्ड

सुष्मिता सेन जियाना के साथ एक साथ बॉन्ड शेयर करती है. एक्ट्रेस ने प्रिंसेस के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की. जिसके साथ उन्होंने शानदार कैप्शन लिखा, सुष्मिता ने लिखा, ‘उस मजबूत और रहस्यमय फीनिक्स को देखो !! एक कारण से वृश्चिक राशि का जन्म !! आप हमेशा उदय और रूल करें !! पहला जन्मदिन मुबारक हो जियाना !! भगवान आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दे !!! हमारे जीवन की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद !!! #बुआकीजान हम आपको नन्हे मुंचकिन से प्यार करते हैं!!! #duggadugga Alisah दीदी @reneesen47 @subhra51 @sensubir@asopacharu@rajeevsen9”

चारु ने लगाया था धोखा देने का आरोप

पिंकविला को दिये इंटरव्यू में चारु ने राजीव सेन पर प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा, “बीकानेर में रहने के कुछ महीनों के बाद मैं मुंबई लौट आई और अपनी प्रेग्नेंसी का ज्यादातर समय यहां बिताया. वह सुबह 11 बजे गोरेगांव पूर्व से बांद्रा में अपने जिम के लिए निकल जाता था और रात को लगभग 11 बजे घर लौटता था, कभी-कभी 7, 8, या 9 बजे.” उन्होंने आगे कहा,” जब मैंने उनसे (राजीव सेन) पूछा कि उन्हें इतने घंटे क्यों लगते हैं, तो वे अक्सर कहते थे- ‘जब मैं मैप पर ट्रैफिक देखता हूं, तो मैं बांद्रा कैफे में कॉफी पीता हूं और ट्रैफिक धीमा होने का इंतजार करता हूं, और फिर मैं घर के लिए निकलता हूं.’ मुझे इस पर भी भरोसा था. कभी वो कहता था कि वह कार में सोता है और कई बार दूसरे बहाने. एक बार वह बिना कहे ही दिल्ली चला गया. तभी मुझे उसके बैग में कुछ मिला, जिसके माध्यम से मुझे पता चला कि वह मुझे धोखा दे रहा है.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel