11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : बोले जे डी मजीठिया – हमारे काम करने से लोगों को ऐतराज़ क्यों ?

jd majethia on serial shooting : टीवी सीरियलों की शूटिंग शुरू हुए अभी कुछ हफ्ते ही बीते है. सेट पर से सेलेब्रिटीज़ और उनसे जुड़े क्रू मेंबर के चपेट में आने की खबरें लगातार आ रही हैं. जिससे शूटिंग जारी रखने पर सवाल भी उठने लगे हैं. इंडियन फिल्म्स एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल के टीवी विंग के चेयरमैन जेडी मजीठिया से मौजूदा हालात पर उर्मिला कोरी की बातचीत

टीवी सीरियलों की शूटिंग शुरू हुए अभी कुछ हफ्ते ही बीते है. सेट पर से सेलेब्रिटीज़ और उनसे जुड़े क्रू मेंबर के चपेट में आने की खबरें लगातार आ रही हैं. जिससे शूटिंग जारी रखने पर सवाल भी उठने लगे हैं. इंडियन फिल्म्स एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल के टीवी विंग के चेयरमैन जेडी मजीठिया से मौजूदा हालात पर उर्मिला कोरी की बातचीत…

सीरियलों की शूटिंग पर सवाल लगातार उठ रहे हैं, आपका क्या कहना है ?

22 दिन शूटिंग के हुए हैं. 80 जगह पर 80 सीरियलों की शूटिंग हो रही है. 8 हज़ार लोग काम पर हैं और तीन से चार केस आए हैं एक एक्टर तीन तकनीशियन. मिल मिलाकर चलिए मान लेता हूं एक दो और केस जो शायद आपके और मेरी निगरानी में ना आए हो फिर भी आप अनुपात मिलाकर बताइए क्या वाकई इतनी भयावह स्थिति बन रही है शूटिंग की वजह से जो बताइए जा रही है. साफ कहूंगा, गलत नज़रिए से इन चीजों को देखा जा रहा है.आप कोई भी फील्ड ले लीजिए हॉस्पिटल,मेडिकल,पुलिस, म्युनिसिपाल्टी वाले काम कर रहे हैं तो हमारे काम करने से लोगों को क्यों ऐतराज़ है.

जब स्थिति नियंत्रण में हैं तो शूटिंग पर सवाल क्यों उठ रहे हैं ?

महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से. फ़िल्म स्टार्स को कुछ होता है तो मीडिया का परसेप्शन इतना बड़ा हो जाता है कि इंडस्ट्री को कुछ हो गया है.अमिताभ बच्चन पॉजिटिव हुए हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात है उन्होंने तो शूटिंग भी शुरू नहीं की. रेखा जी के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना फ़िल्म की शूटिंग की वजह से नहीं हुआ है.

मौजूदा दौर में निर्माता के तौर पर सीरियलों की शूटिंग में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा ?

हमलोग 20 से 22 दिन से शूटिंग कर रहे मुंबई में कितनी भारी बरसात है. कितनी सारी चुनौतियों से हम रोज़ गुज़र रहे हैं.डेली सोप बनाने का जॉब पहले भी बहुत चैलेंजिंग था.मानसून में तो हमारी हालात और खराब होती है. पांच छह एपिसोड डिलीवर करना कोई खाने का काम नहीं है.ऊपर से अभी तो और मुश्किल बढ़ गयी है. अभी तो बजट कम है लेकिन शूट जारी रखने के लिए हम सबकुछ कर रहे हैं.कई तकनीशियन को हम सेट पर ही ठहरा रहे हैं ताकि आने जाने से खतरा कम हो।उनको रखने के लिए अच्छे बिस्तर,अच्छा खाना यहां तक की उसके नहाने का भी इंतज़ाम कर रहे कि इस मौसम में ठंडे पानी से ना नहाए.गीजर का इंतज़ाम हुआ हैं.कोई सेट में संक्रमित हो जाए तो फिर तीन दिन तक शूटिंग बंद. मुझे लगता है कि तीन दिन तक शूटिंग बंद करने की ज़रूरत नहीं है जो इंसान संक्रमित हुआ है या उसके कांटेक्ट में आया है.वो क्वारन्टीन हो जाए उतना ठीक है लेकिन शूटिंग को लगातार तीन दिन तक रोकना सही नहीं है. हम सरकार से इस बारे में बात भी करने वाले हैं.

ऐसे भी बातें सामने आ रही हैं कि निर्माता अपने फायदे के लिए ऐसे वक्त में शूटिंग करने का रिस्क ले रहे हैं जबकि उन्हें थोड़ा रुकना था ?

मैं आपसे सिंपल सवाल पूछता हूं कि इन तीन महीनों के लॉकडाउन में क्या कोई निर्माता भूखे मर रहा था. हमने क्या सोचा कि जब देश खड़ा हो रहा है तो हम भी क्यों ना खड़े हो.हम भी कोविड सोल्जर है.हमारा मनोरंजन जब घर घर जाता है तो मौजूदा हालात में लोग परेशानी और डिप्रेशन से बाहर निकलेंगे. अभी सात से आठ हजार लोग काम कर रहे हैं.उनसे जुड़े ढेर सारे लोग.सोचिए कितने लोगों की ज़िंदगी पटरी पर आ रही.एक बिजनेस जब चलता है तो उससे जुड़े दूसरे बिजनेस भी चल पड़ते हैं. हमारे से विज्ञापन जुड़ा है.विज्ञापन से प्रोडक्ट इंडस्ट्री. ये पूरा चेन है. मुझे तो लगता है कि हमारी तारीफ होनी चाहिए तो लोग हमारी आलोचना कर रहे हैं.हर कोशिश का नतीजा 100 प्रतिशत हो ज़रूरी नहीं लेकिन कोशिश के लिए तारीफ तो मिलनी चाहिए.

65 प्लस एक्टर्स की शूटिंग पर रोक है सरकार के इस फैसले पर आपका क्या कहना है ?

65 के ऊपर कई लोग ऐसे भी होते हैं जो हेल्थी भी होते हैं.वो देखना चाहिए और उनको काम करने की छूट दी जानी चाहिए.कुछ लोगों की जिम्मेदारी 65 के बाद भी अपने घर परिवार को चलाने की होती है. उनकी अपनी लाइफस्टाइल और खर्च भी होता है. जिनके बच्चे ना हो या फिर वो ना कर पाते हो.किसकी क्या परिस्थिति है हमको क्या मालूम है.अगर वो सेल्फ डिकलरेशन देते हैं कि वो अपना ख्याल रख लेंगे तो उनको काम करने देना चाहिए.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें