21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करणवीर बोहरा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, महिला ने एक्टर पर लगाया करोड़ों की ठगी करने का आरोप

अभिनेता करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉक अप को लेकर सुर्खियों में थे. लेकिन अब वो एक विवाद में फंस गये हैं.

जानेमाने टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉक अप को लेकर सुर्खियों में थे. लेकिन अब वो एक विवाद में फंस गये हैं. एक्टर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक 40 वर्षीय महिला ने 2.5% ब्याज पर रिटर्न का वादा करके 1.99 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है.

करणवीर समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

एएनआई के ट्विटर के अनुसार,ओशिवारा पीएस ने जारी बयान में कहा, “अभिनेता मनोज बोहरा उर्फ करणवीर बोहरा सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कथित तौर पर 2.5% ब्याज पर इसे वापस करने का वादा करके 1.99 करोड़ रुपये की 40 वर्षीया महिला को धोखा दिया गया था, महिला ने दावा किया कि केवल एक 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लौटा दी गई.”

गोली मारने की दी धमकी

एक और ट्वीट में कहा गया है कि, ओशिवारा पुलिस स्टेशन SDR के मुताबिक, “महिला ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने राशि मांगी, तो बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने ठीक से जवाब नहीं दिया और उसे गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उनका बयान दर्ज करेगी.”

इन शोज में नजर आ चुके हैं करणवीर बोहरा

बता दें कि करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज बोहरा है, जिन्होंने रियेलिटी शो नच बलिए 4, झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी 5, बिग बॉस 12 जैसे लगभग दस रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. हालांकि वो कोई भी शो जीत नहीं पाये हैं. करणवीर ने रियलिटी टीवी शो लॉक अप में खुलासा किया था कि वह अपने जीवन के ‘सबसे बुरे कर्ज’ में है, जिसके कारण उन्हें कानूनी समस्याएं भी हुई हैं. उन्होंने मार्च में कहा था, “साल 2015 के बाद से, मैं जो भी काम कर रहा हूं, वह उस कर्ज को चुकाने के लिए है. मुझे अपने लिए और अपने परिवार के लिए बहुत दुख है- मैं उन्हें क्या दे रहा हूं. अगर कोई और मेरी स्थिति में होता तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता.”

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा ने बरखा को सिखाया सबक, आनेवाले एपिसोड में आयेगा जबरदस्त ट्विस्ट
‘लॉक अप’ के बारे में कही थी बात

इस बीच कोईमोईके साथ इंटरव्यू में करणवीर बोहरा से पूछा गया कि क्या लॉक अप बिग बॉस से बेहतर है. इस पर अभिनेता ने इस बारे में बात की कि कैसे बिग बॉस के घर में जज होने का डर था और कहा कि, “(बिग बॉस में) मुझे जज किया जाता था और मुझे हमेशा लगता था कि यह गलत है. तो मेरी ग्रोथ नहीं हुई, मैं एक खोल में और जा रहा था. यह (लॉक अप) मुझे वापस लेकर आया. इस शो ने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित किया है.” बता दें कि, करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया था. वह शो से बेदखल होने वाले पहले फाइनलिस्ट थे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel