21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस वजह से जुलाई से रिलीज होगी यशराज बैनर की फिल्में, ‘पठान’ की दीवाली रिलीज की तैयारी…

Shamshera, Bunty Aur Babli 2, Sandeep Aur Pinky Faraar,pathan release date : केंद्र सरकार ने 1 फरवरी से देशभर के सभी सिनेमाघरों को शत प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद से हिंदी फिल्मों के दर्शकों को हिंदी की बड़ी फिल्मों की रिलीज की घोषणा का इंतजार है. अभी तक किसी बड़ी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है. खबरें आ रही हैं कि मार्च के बाद अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी रिलीज होगी. मतलब सिनेमाहॉल गुलज़ार होने में अभी डेढ़ से दो महीने और जाएंगे. लेकिन हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित बैनर यशराज अपनी फिल्मों को जुलाई से रिलीज करने का फैसला किया है.

Shamshera, Bunty Aur Babli 2, Sandeep Aur Pinky Faraar,pathan release date : केंद्र सरकार ने 1 फरवरी से देशभर के सभी सिनेमाघरों को शत प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद से हिंदी फिल्मों के दर्शकों को हिंदी की बड़ी फिल्मों की रिलीज की घोषणा का इंतजार है. अभी तक किसी बड़ी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है. खबरें आ रही हैं कि मार्च के बाद अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी रिलीज होगी. मतलब सिनेमाहॉल गुलज़ार होने में अभी डेढ़ से दो महीने और जाएंगे. लेकिन हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित बैनर यशराज अपनी फिल्मों को जुलाई से रिलीज करने का फैसला किया है.

ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा की मानें बड़ी फिल्मों की रिलीज में घोषणा की देरी की एक वजह यह भी है कि यूके और यूएस के सिनेमाघर अभी भी बंद है और वह जून में ही शुरू होंगे. ये दोनों टेरिटरी हमारी फिल्मों की कमाई के लिए अहम है.

गौर करें तो यशराज बैनर इस वजह से ही अपनी फिल्मों को जुलाई में रिलीज करने की तैयारी कर रहा है. विदेशी टेरिटरी में यशराज बैनर की फिल्मों की मांग किसी से छिपी नहीं है. खास बात है कि यशराज बैनर की अर्जुन कपूर और परिणीति स्टारर संदीप पिंकी फरार, रणबीर कपूर की शमशेरा, सैफ अली खान और रानी अभिनीत बंटी बबली 2, रणवीर सिंह की भूमिका वाली जयेश भाई जोरदार लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है. लेकिन इन फिल्मों को अपनी रिलीज के लिए चार महीनों से अधिक का इंतजार करना होगा.

Also Read: अंदर से कैसा दिखता हैं मलाइका अरोड़ा का घर, देखें INSIDE PHOTOS

यशराज बैनर की शाहरुख खान की वापसी वाली फिल्म पठान की शूटिंग इनदिनों ज़ोर शोर से हो रही है. सूत्रों की मानें तो यशराज बैनर इस फ़िल्म की दीवाली रिलीज पर फोकस कर रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्में सबसे ज़्यादा दीवाली पर ही रिलीज होती आयी हैं. शाहरुख खान के साथ इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम,दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका होगी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel