23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhuri Dixit: डायरेक्टर बनेंगी माधुरी दीक्षित? एक्ट्रेस ने फ्यूचर प्लान पर तोड़ी चुप्पी

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने डायरेक्शन को लेकर IANS के साथ इंटरव्यू में अपना फ्यूचर प्लान बताया. उन्होंने कहा कि लंबे अनुभव के बावजूद फिलहाल वह इसके लिए तैयार नहीं हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म मेकिंग में आए बदलावों और आज के ऑर्गनाइज्ड सिस्टम पर भी बात की.

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने लगभग चार दशक लंबे फिल्मी करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. हाल ही में IANS से बातचीत में माधुरी ने डायरेक्शन में आने की संभावनाओं पर खुलकर बात की.

शायद कभी भविष्य में…

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डायरेक्शन में कदम रखना चाहती हैं, तो माधुरी ने कहा, “हां, बहुत से लोग मुझसे यह पूछते हैं क्योंकि मैं 40 सालों से काम कर रही हूं. इतने सालों में मैंने कई डायरेक्टरों के साथ काम किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. लेकिन फिलहाल मुझे लगता है कि मुझे इसके लिए तैयार होना होगा और अभी मैं तैयार नहीं हूं. शायद कभी भविष्य में यह कदम उठाऊंगी.”

माधुरी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

इस बातचीत के दौरान माधुरी दीक्षित ने अपने शुरुआती दिनों की यादें भी साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘अबोध’ और ‘मिसेज देशपांडे’ जैसी फिल्मों के समय फिल्म मेकिंग का माहौल आज के मुकाबले काफी अलग था. उन्होंने कहा, “उस समय केवल पांच-छह प्रोड्यूसर ही ऑर्गनाइज्ड थे जैसे यश चोपड़ा, बी आर चोपड़ा, सुभाष घई और राजश्री प्रोडक्शंस. बाकी सब काफी अनऑर्गनाइज्ड थे. हमें ज्यादातर स्पॉन्टेनिटी पर निर्भर रहना पड़ता था.”

फिल्म इंडस्ट्री के बदलाव पर की बात

माधुरी ने यह भी बताया कि अब फिल्म सेट्स पर काफी सुविधाएं और तैयारी होती हैं. “आज आपको स्क्रिप्ट पहले मिलती है, RVs जैसी सुविधाएं मिलती हैं. हर शॉट के बाद आराम करने और तैयारी करने के लिए जगह होती है. पहले हम धूप में बैठते थे, सिर पर छाता लेकर शूट करते थे. अब रोल के लिए पूरी तैयारी होती है. कैरेक्टर के लिए रीडिंग और लुक पहले से तय रहता है.”

माधुरी का यह अनुभव दर्शाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में समय के साथ तकनीक, प्रोफेशनलिज्म और सुविधाओं में काफी बदलाव आया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह डायरेक्शन में कदम नहीं रख रही हैं, लेकिन भविष्य में यह विकल्प खुला है.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान ने जीता पहला अवॉर्ड, गौरी खान बोलीं- ‘अब नया केबिन डिजाइन करना पड़ेगा’

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel