Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने लगभग चार दशक लंबे फिल्मी करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. हाल ही में IANS से बातचीत में माधुरी ने डायरेक्शन में आने की संभावनाओं पर खुलकर बात की.
शायद कभी भविष्य में…
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डायरेक्शन में कदम रखना चाहती हैं, तो माधुरी ने कहा, “हां, बहुत से लोग मुझसे यह पूछते हैं क्योंकि मैं 40 सालों से काम कर रही हूं. इतने सालों में मैंने कई डायरेक्टरों के साथ काम किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. लेकिन फिलहाल मुझे लगता है कि मुझे इसके लिए तैयार होना होगा और अभी मैं तैयार नहीं हूं. शायद कभी भविष्य में यह कदम उठाऊंगी.”
माधुरी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
इस बातचीत के दौरान माधुरी दीक्षित ने अपने शुरुआती दिनों की यादें भी साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘अबोध’ और ‘मिसेज देशपांडे’ जैसी फिल्मों के समय फिल्म मेकिंग का माहौल आज के मुकाबले काफी अलग था. उन्होंने कहा, “उस समय केवल पांच-छह प्रोड्यूसर ही ऑर्गनाइज्ड थे जैसे यश चोपड़ा, बी आर चोपड़ा, सुभाष घई और राजश्री प्रोडक्शंस. बाकी सब काफी अनऑर्गनाइज्ड थे. हमें ज्यादातर स्पॉन्टेनिटी पर निर्भर रहना पड़ता था.”
फिल्म इंडस्ट्री के बदलाव पर की बात
माधुरी ने यह भी बताया कि अब फिल्म सेट्स पर काफी सुविधाएं और तैयारी होती हैं. “आज आपको स्क्रिप्ट पहले मिलती है, RVs जैसी सुविधाएं मिलती हैं. हर शॉट के बाद आराम करने और तैयारी करने के लिए जगह होती है. पहले हम धूप में बैठते थे, सिर पर छाता लेकर शूट करते थे. अब रोल के लिए पूरी तैयारी होती है. कैरेक्टर के लिए रीडिंग और लुक पहले से तय रहता है.”
माधुरी का यह अनुभव दर्शाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में समय के साथ तकनीक, प्रोफेशनलिज्म और सुविधाओं में काफी बदलाव आया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह डायरेक्शन में कदम नहीं रख रही हैं, लेकिन भविष्य में यह विकल्प खुला है.
यह भी पढ़ें: आर्यन खान ने जीता पहला अवॉर्ड, गौरी खान बोलीं- ‘अब नया केबिन डिजाइन करना पड़ेगा’

