Dharmendra-Hema Relationship: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम हमेशा फिल्मों और प्यार की मिसाल के रूप में लिया जाता है. लेकिन परिवार और बच्चों के प्रति उनकी सोच और नियम भी उतने ही रोचक हैं. एक बार हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के एक शो में अपने पति के कंजर्वेटिव नेचर और परिवार में संतुलन बनाए गए नियमों पर खुलकर बात की थी जिस्में उन्होंने ये बताया कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी का एक भी शो नहीं देखने जाते हैं.
धर्मेंद्र का कंजर्वेटिव स्वभाव
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र आज तक उनके किसी भी शो को देखने नहीं गए. उनका मानना है कि स्टेज पर हेमा वह नहीं रहती जो घर पर उनके सामने होती हैं. इसलिए वह हमेशा हेमा के परफॉर्मेंस को देखने से बचते रहे.
बेटियों के लिए बनाए गए नियम
हेमा ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने अपनी बेटियों के लिए घर में कुछ स्पष्ट नियम तय किए थे. उन्हें घर से बाहर जाते समय छोटे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं थी. जब भी धर्मेंद्र मुंबई आते और बच्चों से मिलने जाते, वह हमेशा उनकी पढ़ाई और अनुशासन की बातें करते.
हेमा ने कहा कि कपड़ों के मामले में धर्मेंद्र बहुत स्पष्ट थे. उन्हें बेटियों का सलवार कमीज पहनना पसंद था. जब भी धर्मेंद्र घर आते, बेटियां सलवार कमीज पहनकर उनका स्वागत करतीं. उन्होंने यह भी बताया कि धर्मेंद्र को जींस पहनने से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वह सूट पहनना पसंद करते थे. इसलिए हेमा अपनी बेटियों से कहती थीं कि अगर पिता को सूट पसंद है तो आप सूट ही पहनें.

