ePaper

Viral Video: क्या खुद कार ड्राइव कर अपने 'वीरू' धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन? चर्चा तेज

12 Nov, 2025 8:00 pm
विज्ञापन
Dharmendra and Amitabh Bachchan

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, फोटो- इंस्टाग्राम

Viral Video: 89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. अब बिग बी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा रहा है और फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है.

विज्ञापन

Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार हो रहा है. हाल ही में उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिनों तक उनका इलाज चला. अब अच्छी खबर यह है कि 89 वर्षीय अभिनेता अस्पताल से छुट्टी लेकर बुधवार की सुबह घर लौट आए हैं और डॉक्टर अब उनका इलाज घर पर ही कर रहे हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद कार चलाकर ‘ही-मैन’ के घर के बाहर स्पॉट हुए. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस उनकी दोस्ती की मिसालें दे रहे हैं.

यहां देखें अमिताभ बच्चन का वायरल वीडियो-

क्या धर्मेंद्र के घर पहुंचे अमिताभ बच्चन?

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद, उनके पुराने दोस्त और ‘शोले’ को-स्टार अमिताभ बच्चन को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. अमिताभ को अपनी कार में बैठे देखा गया, जबकि बाहर मीडिया और फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी. फैंस और फोटोग्राफर्स सभी धर्मेंद्र की सेहत से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए उनके घर के बाहर जुटे हुए थे.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र से मुलाकात करने घर के अंदर गए थे या नहीं, लेकिन उनके आगमन से फैंस के बीच खुशी और जिज्ञासा दोनों देखी गईं.

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल मानी जाती है. दोनों ने साल 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘वीरू’ और ‘जय’ का किरदार निभाया था. उनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग ने दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी और यह दोस्ती रियल लाइफ में भी उतनी ही मजबूत रही है.

अमिताभ बच्चन कई मौकों पर धर्मेंद्र के प्रति अपने सम्मान और स्नेह का इजहार कर चुके हैं और धर्मेंद्र भी हमेशा बिग बी को अपना प्रिय मित्र बताते हैं.

धर्मेंद्र की हेल्थ पर अपडेट

फिलहाल धर्मेंद्र की सेहत स्थिर बताई जा रही है और वे घर पर आराम कर रहे हैं. परिवार के मुताबिक, डॉक्टर नियमित रूप से उनकी हेल्थ मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अभिनेता धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टर ने धर्मेंद्र की हेल्थ पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी संतुष्टि के साथ घर गए हैं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें