Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती है. अपनी डेब्यू फिल्म आजाद में उनके लटके-झटके ने फैंस को घायल कर दिया था. तभी से स्टारकिड सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह टैटू बनवाती दिखाई दे रही हैं. पूरे वीडियो में, उनकी मां रवीना टंडन कई बार टैटू कलाकार को निर्देश देती हुई दिखाई देती हैं कि क्या करना है. दरअसल राशा ने अपनी गर्दन के पीछे एक छोटी सी तितली बनवाई, जिसे उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया. वीडियो में एक्साइटेड राशा को यह कहते हुए देखा गया कि “मैं हमेशा से टैटू बनवाना चाहती थी.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने तितली डिजाइन क्यों चुना, उन्होंने कहा कि यह उनकी मां के प्यार और सपोर्ट को दर्शाता है. इस बीच, राशा थडानी जी सिने अवॉर्ड्स में डांस फ्लोर पर धमाल मचाने के बाद चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी मां रवीना की जगह ली और 1994 की फिल्म मोहरा के चार्टबस्टर ट्रैक टिप टिप बरसा पानी पर थिरकीं. उन्हें अवॉर्ड्स नाइट में माधुरी दीक्षित के गाने एक दो तीन पर डांस करते हुए भी देखा गया.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर अंजलि भाभी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीआरपी या दर्शकों की…