Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) होली के दिन रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी काफी जम रही है. चलिए बताते है पहले दिन मूवी ने कितने का कलेक्शन किया.
फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का कलेक्शन
फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के मेकर्स के लिए ये होली बेहद अच्छी रही. फिल्म ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदशर्न किया और खूब कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने पहले दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया. कहा जा रहा है कि फिल्म किटिक्रस ने इसे इसे अच्छे रिव्यू दिए है. साथ ही इसकी कहानी यंग जेनरेशन को काफी भा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिलेगी.
पठान के बाद तू झूठी मैं मक्कार का चला जादू
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान के बाद साल 2023 की तू झूठी मैं मक्कार दूसरी मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. कई ट्रेंड एक्सपर्ट का मानना है कि ये इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्में
बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे है. एक्टर की अपमकिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो 'एनिमल' में नजर आएंगे. यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है और ये इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा वो सिंगर किशोर कुमार के बायोपिक में काम करेंगे.