Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 4: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 15.73 करोड़ की शुरुआत करने के बाद दूसरे और तीसरे दिन मूवी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. उम्मीद थी कि शनिवार को फिल्म स्पीड़ पकड़ लेगी और ऐसा ही हुआ. वीकेंड पर इसने उछाल देखी और कम से कम 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चलिए आपको बताते है शनिवार का कलेक्शन
तू झूठी मैं मक्कार का चौथे दिन का कलेक्शन
लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार ने अपने पहले शनिवार को कमाल कर दिया. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. शुरुआती अनुमानों की मानें तो. फिल्म ने 11 मार्च को 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अबतक 52.59 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर ली है. कहा जा रहा है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. दूसरी तरफ होली के सेलिब्रेशन से अब सब फ्री हो गए है. ऐसे में लोगों सिनेमाघरों में मूवी देखने जुट रहे है.
फिल्म के स्टारकास्ट
तू झूठी मैं मक्कार ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़, गुरु -10.34 करोड़, शुक्र-10.52 करोड़ कमाए थे. इस मूवी में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी है. फिल्म में रणबीर और श्रद्धा ने पहली बार साथ में काम किया है. लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के साथ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एनीमल' में भी दिखाई देंगे. पिछली बार एक्टर ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे, जो सुपरहिट रही थी. इसमें आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया भी थी. वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो वो 'चालबाज इन लंदन' और 'नागिन' ट्राइलॉजी में भी नजर आएंगी.