Thamma Box Office Collection Day 12: आदित्य सरपोतदार की रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म में वरुण धवन के कैमियो की भी खूब चर्चा हुई. शुरुआती दिनों में इसके गाने और फिल्म के सीन्स ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. अब बॉक्स ऑफिस पर मूवी को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और इसकी कमाई कम हो गई. फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट और डे वाइज कमाई आपको बताते हैं.
थामा के 12वें दिन का कलेक्शन कितना है?
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म थामा ने 12वें दिन कोई खास प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नहीं किया. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 12वें दिन 0.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये सुबह 9 बजे के नंबर्स है और शाम तक ये बढ़ जाएंगे. टोटल कलेक्शन अब मूवी ने 111.43 करोड़ रुपये का कर लिया.
यहां देखें थामा का डे वाइज कलेक्शन
- Thamma Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 2- 18.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 3- 13 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 4- 10 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 5- 13.1 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 6- 12.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 7- 4.25 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 8- 0.26 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 9- 3.35 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 10- 3.4 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 11- 3 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 12- 0.03 करोड़ रुपये
Thamma Total Box Office Collection- 111.43 करोड़ रुपये
थामा में आयुष्मान खुराना- वरुण धवन के बीच क्लैश
थामा में आयुष्मान खुराना के किरदार और वरुण धवन के वेयरवोल्फ किरदार के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यक्षसन का किरदार निभाया है. फिल्म दीवाली पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मूवी के साथ एक दीवाने की दीवानियत भी उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

