Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 4: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही. आनंद एल राय की फिल्म ने डबल डिजिट से अपनी शुरुआत की. अब तीन दिन में मूवी ने 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया. मूवी को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस है. सिनेमाघरों से फिल्म के क्लिप को दर्शक शेयर कर रहे हैं. फिल्म में धनुष और कृति की केमेस्ट्री भी शानदार है. चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया?
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेरे इश्क में’ ने तमिल और हिंदी भाषा में चौथे दिन 0.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये सबुह के नंबर्स है और शाम तक इसमें बदलाव होगा. टोटल कमाई फिल्म ने 52.73 करोड़ रुपये की कर ली है. इसके साथ ही इसने ओपनिंग वीकेंड पर करीब 28 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें 120 बहादुर, दे दे प्यार दे, द ताज स्टोरी, होमबाउंड, बागी 4, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, मेट्रो इन दिनों, भूल चूक माफ जैसी फिल्में शामिल हैं.
‘तेरे इश्क में’ में अपने किरदार मुक्ति को लेकर कृति सेनन ने क्या कहा?
कृति सेनन ने ‘तेरे इश्क में’ में काम करने के अपने अनुभव को आईएएनएस से बातचीत में कहा, मुक्ति का ग्राफ बहुत विविध है, वह क्या शुरू करती है, वह क्या बन जाती है, उसकी पसंद, उसके निर्णय. वह जो कर रही है, उसमें बहुत सारी परतें हैं. कई बार बहुत कुछ कहा नहीं जाता है, बहुत सी औचित्य, बहुत सी चीजें जो वह कर रही है, शब्दों में नहीं कही जाती हैं. कई बार आपकी मदद के लिए कोई डायलॉग नहीं होता, और इसे बस आपकी आंखों में ट्रांसलेट करना होता है. यह कुछ नया था और मुझे सच में इसमें मजा आया.”

