Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष और कृति सेनन की लेटेस्ट फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली है. फिल्म लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही. यह रोमांटिक ड्रामा जुनून और प्यार के इमोशनल जर्नी को दिखाती है. फिल्म ने भारत में तीन दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर लिया है. यह फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ धनुष की तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनो ने साथ में रांझणा और अतरंगी रे में काम किया था. चलिए आपको बताते हैं कि ‘तेरे इश्क में’ ने क्या रिकॉर्ड बनाया.
‘तेरे इश्क में’ ने इन 3 फिल्मों के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के पहले सोमवार को करीब 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. sacnilk के अनुसार, फिल्म ने चार दिनों में टोटल कमाई 60.25 करोड़ रुपये की कर ली है. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है, फिर भी इसने इस साल रिलीज हुई तीन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी.
- परम सुंदरी- 54.85 करोड़ रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 56.3 करोड़ रुपये
- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी- 57.48 करोड़ रुपये
2025 की टॉप 10 बॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों में ‘तेरे इश्क में’ ने बनाई अपनी जगह
| फिल्म का नाम | कमाई (इंडिया नेट कलेक्शन) |
| सैयारा | 337.69 करोड़ रुपये |
| दे दे प्यार दे 2 | 86.80 करोड़ रुपये |
| एक दीवाने की दीवानियत | 85.78 करोड़ रुपये |
| भूल चूक माफ | 74.81 करोड़ रुपये |
| तेरे इश्क में | 59.16 करोड़ रुपये |
| सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी | 57.48 करोड़ रुपये |
| मेट्रो इन दिनों | 56.3 करोड़ रुपये |
| परम सुंदरी | 54.85 करोड़ रुपये |
| धड़क 2 | 24.24 करोड़ रुपये |
| मेरे हस्बैंड की बीवी | 12.25 करोड़ रुपये |
धनुष और कृति सेनन की तसवीरें
धनुष ने कृति सेनन के साथ कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, शंकर और मुक्ति अब तुम्हारे हैं..उनकी मासूमियत, उनका प्यार, उनका दर्द, उनकी चाहत, उनका गुस्सा, उनके बेचैन दिल.. यह सब और भी बहुत कुछ.
यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein Box Office Records: ओपनिंग वीकेंड पर ‘तेरे इश्क में’ की तूफानी कमाई, इन 28 फिल्मों को चटाई धूल, झटके में तोड़ा रिकॉर्ड

