Sooryavanshi Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला. अक्षय ने फैंस से मिल रहे प्यार को देखकर एक वीडियो पोस्ट कर उनका शुक्रिया भी अदा किया था. फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. शनिवार को दूसरा दिन था और फिल्म को इस दिन भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो शुरुआती अनुमान बताते है कि इसने 25- 30 करोड़ रुपये कमाए.
पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केवल निर्माताओं के लिए एक अच्छी खबर नहीं है, यह पूरे फिल्म उद्योग के लिए आशा का संकेत है. हालांकि फिल्म ने 2 दिन में सिर्फ 5-10% की गिरावट देखी है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड के दिन और भी अच्छा बिजनेस करेगी.
वहीं, सूर्यवंशी रिलीज के बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म फुल एचडी में तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज़, टेलीग्राम और टॉरेंट पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि फिल्म भारत में ये 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, जबकि ये 5200 स्क्रीन्स पर दुनियाभर में रिलीज हुई थी.
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, निकेतन धीर, राजेंद्र गुप्ता, कुमुद मिश्रा हैं. इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन ने कैमियो रोल प्ले किया हैं.