Sooryavanshi Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी, अक्षय और कैट ने जमकर प्रमोशन किया था. अब फिल्म रिलीज होने के बाद इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को दर्शकों ने फुल ऑन एंटरटेनिंग बताया है.
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ कोरोना की वजह से इसके रिलीज डेट का लगातार टाला जा रहा था. जिसके बाद रोहित शेट्टी ने फिल्म को 5 नवंबर को रिलीज कर दिया. फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे और उन्होंने फिल्म को लेकर जो प्रतिक्रिया दी है, उससे यकीनन अक्षय कुमार और रोहित बहुत खुश होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में ‘सूर्यवंशी’ ने अच्छी शुरुआत की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, ट्रेड पंडितों की मानें तो अनुसार, पहले दिन 22-25 करोड़ तक कमाई की है.
वहीं, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर कहा जा रहा था कि ये पहले दिन 15 से 17 करोड़ के बीच ओपनिंग दे सकती है. इससे ज्यादा ही फिल्म ने कमाई कर ली. फिल्म कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, निकेतन धीर, राजेंद्र गुप्ता, कुमुद मिश्रा हैं.
वहीं, अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर फिल्म को फैंस द्वारा मिल रहे प्यार के लिए शुक्रिया कहा था. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'मेरी इस हरकत के लिए माफ कीजिए. मैं बहुत खुश हूं. सिनेमा को अपने जीवन में वापस लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.