11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitaare Zameen Par फिल्म के ट्रेलर को आमिर खान ने किया स्थगित, जानें पूरा मामला

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के ट्रेलर रिलीज को अभी के लिए टाल दिया है.

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. 8 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला था, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सुरक्षा की चिंता को देखते हुए आमिर खान और उनकी प्रोडक्शन टीम ने ट्रेलर को रिलीज करने का फैसला स्थगित कर दिया. आमिर की प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने बताया कि इस समय फिल्म का ट्रेलर जारी कर इसका प्रचार करना सही नहीं होगा. हमारा देश अभी कड़े सुरक्षा मुद्दों को सामना कर रहा है, जिसका हम सभी को समर्थन करना चाहिए.

आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने दिखाई संवेदना

सूत्र ने आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि ‘हमारे देश की सीमा पर हो रही घटनाएं और देशव्यापी अलर्ट को देखते हुए प्रोडक्शन ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को फिलहाल के लिए टाल दिया है. हमारी सहानुभूति हमारे देश के सशस्त्र बलों के बहादुर सेनाओं के साथ है, जो हमारे देश की रक्षा करने के लिए सीमा पर खड़ी है. अपने देश के जिम्मेदार नागरिक होने के रूप में, हम सभी का थी मानना है कि इस मुश्किल घड़ी में समय एकता और संयम के साथ जवाब देना महत्वपूर्ण है.’

10 नए चेहरे फिल्म के आयेंगे नजर

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आने वाले है. साथ ही फिल्म में 10 नए कलाकार अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को शामिल किया गया है. यह फिल्म साल 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सिक्वल है. आमिर खान इस फिल्म में गुलशन नामक व्यक्ति के किरदार में होंगे, जो एक असभ्य और राजनीतिक रूप से गलत इंसान होगा.

ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf फिल्म के प्रोड्यूसर पर पीवीआर सिनेमाज ने किया 60 करोड़ रुपए का मुकदमा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel