18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Singham Again: इन तीन वजह से रोहित शेट्टी की मास-एक्शन फिल्म पड़ सकती है ‘भूल भुलैया 3’ पर भारी, डिटेल्स इनसाइड

Singham Again का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दिवाली के मौके पर अनीस बज्मी की निर्देशित 'भूल भुलैया 3' से क्लैश के लिए तैयार है.

Singham Again: अजय देवगन की मास-एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस दिवाली कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के फैंस भी अपने पसंदीदा फिल्मों के सीक्वल के लिए एक्साइटेड हैं. जहां एक तरफ भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने पुरानी मंजुलिका यानी विद्या बालन को फिल्म में कास्ट कर एक तगड़ा दाव खेला है. तो वहीं, इस रेस में सिंघम अगेन के मेकर्स भी कुछ कम नहीं हैं. ऐसे में आइए बताते हैं कि किन तीन वजह से अजय देवगन की सिंघम अगेन भूल भुलैया पर भारी पड़ सकती है.

दिवाली का होगा फायदा

अजय देवगन स्टारर मास-एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी इंडस्ट्री में बेहतरीन निर्देशक- एक्टर की जोड़ी मानी जाती है. जब यह दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर आते हैं तब बॉक्सऑफिस पर तबाही मच ही जाति है. साथ ही जब इस जोड़ी में दिवाली का तड़का लगा है तब तो फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना तय है.

Also Read: Tanu Weds Manu 3: फिल्म में ट्रिपल रोल करती नजर आएंगी कंगना, और भी बढ़ेगी कन्फ्यूजन

Also Read: Deepika Padukone: सिंघम के 100 करोड़ और, बन जाएंगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार

स्टाकास्ट का दिखेगा जलवा

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में खतरनाक अवतार के विलेन के रूप में अर्जुन कपूर दिखेंगे. अब ऐसे में फिल्म को शानदार स्टार कास्ट का भी फायदा मिल सकता है.

मास-एक्शन का इंतजार

साल 2024 में अब तक हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है. पहले मुंज्या और स्त्री 2 ने बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड्स तोड़े. जिसके बाद अब ऑडियंस कुछ अलग देखने के डिमांड कर रही है. ऐसे में अजय देवगन की मास-एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए ये अच्छा मौका है. फिल्म में एक्टर्स जबरदस्त एक्टर अवतार के नजर आएंगे.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel