बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी तू झूठी मैं मक्कार में नजर आएंगी, जिसमें वह पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म कल यानी होली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर मूवी जबरदस्त कलेक्शन करेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त है. इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसी बात बताई, जिसे आप बिल्कुल नहीं जानते होंगे. ये किस्सा ललित मोदी से जुड़ा है.
श्रद्धा कपूर ने शेयर की बचपन की यादें
श्रद्धा कपूर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' से काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने बीबीसी से इंटरव्यू के दौरान ललित मोदी से जुड़ा एक किस्सा सबको बताया. एक्ट्रेस से जब होली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा होली पर बचपन की एक घटना सुनाते हुए कहा, मेरी बिल्डिंग के नीचे ललित मोदी का बंगला है जिसमें एक शानदार पूल है और वहां बड़ी-बड़ी पार्टियां हुआ करती थी. मैं भी वहां जाना चाहती थी. लेकिन नहीं जा सकती थी.
ललित मोदी पर पानी के गुब्बारे फेंकती थी एक्ट्रेस
आगे श्रद्धा कपूर ने कहा, इसलिए वह अपनी बिल्डिंग से चुपके से पानी के गुब्बारे उनपर होली में फेंकती थी. एक्ट्रेस कहती है कि, अब उन्हें डर है कि अब ललित मोदी को पता चल जाएगा कि उनपर गुब्बारे कौन फेंकता था. बता दें कि फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने सात करोड़ रुपए की तगड़ी फीस ली है. जबकि रणबीर कपूर को इसके लिए 25-30 करोड़ लिए है.
फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का पहले दिन कितना होगा कलेक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ओपनिंग डे पर 12-14 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे है. एक्टर की अपमकिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो 'एनिमल' में नजर आएंगे. यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है और ये इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा वो सिंगर किशोर कुमार के बायोपिक में काम करेंगे.