8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shilpa Shetty: FA9LA ट्रेंड में शामिल हुईं शिल्पा शेट्टी, धुरंधर की पूरी कास्ट की जमकर की तारीफ

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी धुरंधर फिल्म की दीवानी बन गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर FA9LA गाने पर अक्षय खन्ना का डांस स्टेप रीक्रिएट किया और वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह समेत पूरी कास्ट, संगीत और निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ की.

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी धुरंधर फिल्म के दीवाने होने वाली नवीनतम हस्ती हैं. फिल्म का संगीत- विशेष रूप से बहरीनी रैपर फ्लिपराची का FA9LA – इस सीजन के सबसे बड़े वायरल हिट्स में से एक बन गया है, और कई दृश्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया डांस वीडियो

इस ट्रेंड को अपनाते हुए शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना के FA9LA डांस स्टेप को रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के अंत में शिल्पा मजाक करती हैं कि उनकी टीम पंखा चलाना भूल गई, जिससे उनकी सारी मेहनत बेकार हो गई. पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “पंखा तो मिला नहीं लेकिन मैं पंखा चला गई हूं, तो ये ट्रेंड बनना बनता था.”

शिल्पा ने धुरंधर की पूरी कास्ट की तारीफ की

डांस वीडियो के साथ ही शिल्पा ने धुरंधर की विस्तृत समीक्षा भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने पूरी कास्ट के कई परफॉर्मेंस की सराहना की. रणवीर सिंह के बारे में लिखते हुए उन्होंने कहा, “@ranveersingh आपका टाइम आ गया… सहज अभिनय, फिर भी किरदार में एकदम फिट.” उन्होंने अक्षय खन्ना की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए लिखा, “#AkshayeKhanna, OMG… ऑरा मैक्स.” शिल्पा ने आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त की भी तारीफ करते हुए लिखा, “@actormaddy, आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था. @rampal72, एक अद्भुत कलाकार. @duttsanjay, हमेशा की तरह रॉकस्टार.”

संगीत और निर्देशन के लिए खास तारीफ

शिल्पा ने गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी की सराहना करते हुए, कलाकारों की टीम को एकजुट करने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को श्रेय दिया. उन्होंने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की भी प्रशंसा करते हुए लिखा, “बैकग्राउंड स्कोर और संगीत के लिए @shashwatology को विशेष धन्यवाद, यह इस समय मेरी पसंदीदा प्लेलिस्ट है.” निर्देशक आदित्य धर की प्रशंसा करते हुए शिल्पा ने कहा, “और @adityadharfilms, आप सचमुच एक दूरदर्शी हैं. आपने लंबे समय में देखी गई सबसे देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में से एक बनाई है. धुरंधर की पूरी टीम को सलाम.”

यह भी पढ़ें: Salman Khan New Look: सलमान खान का ऐसा मेकओवर पहले कभी नहीं देखा होगा, नए लुक ने उड़ाए होश

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel