Sharad Kapoor: ‘जोश’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर शरद कपूर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कथित तौर पर एक्टर पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और जबरदस्ती करने का आरोप है. मुंबई के खार पुलिस के अनुसार, एक 32 साल की महिला ने बताया कि एक्टर ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और उनके साथ दुर्व्यवहार और जबरन गलत तरीके से छूने की कोशिश की. आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
शरद कपूर पर लगा उत्पीड़न का आरोप
मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 32 साल की महिला ने उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया. पीड़िता ने पुलिस से बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए एक्टर शरद कपूर के संपर्क में आई और दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता ने कहा कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर के संपर्क में आई और दोनों ने वीडियो कॉल पर बात भी की. इसके बाद एक्टर ने महिला को शूटिंग के बारे में और बात करने के बहाने से मिलने के लिए बुलाया. उन्होंने उस महिला को अपना लोकेशन भेजा और खार स्थित ऑफिस आने को कहा. जब पीड़िता वहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि वह एक्टर का ऑफिस नहीं, बल्कि घर है. इसके बाद वह महिला उनकी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल वाले घर में पहुंची. वहां एक दूसरे आदमी ने दरवाजा खोला और अंदर से शरद कपूर ने उसे महिला को अपने बेडरूम में आने के लिए कहा.
शरद कपूर ने किया दुर्व्यवहार
महिला जब बेडरूम के दरवाजे के पास पहुंची, तब उन्होंने वहां एक्टर को शर्टलेस देखा. इसके बाद उन्होंने शरद से कपड़े पहनने को कहा. पीड़िता का दावा है की एक्टर ने उसे दौरान उन्हें गलत तरीके से गले लगाने की कोशिश की और पीछे से पकड़ने की भी कोशिश की थी लेकिन वह उन्हें धक्का देकर वहां से भाग निकली. महिला का बयान जारी होने के बाद पुलिस ने एक्टर पर सेक्शन 74(महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), सेक्शन 75 (यौन उत्पीड़न) और सेक्शन 79 (किसी भी महिला का अपमान) के तहत केस दर्ज किया है.