शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई मूवी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और लोगों का दिल जीत लिया. शाहरुख के फैंस उन्हें चार साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर काफी खुश थे. अब इन दिनों किंग खान अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट डंकी को लेकर लाइमलाइट में है. डंकी के सेट से कुछ तसवीरें सामने आई है, जिसे आपक देखनी चाहिए.
डंकी के सेट से तसवीरें हुई लीक
शाहरुख खान की इस साल दो फिल्म रिलीज होगी, जिसमें डंकी और जवान है. राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी के सेट से कुछ तसवीरें लीक हुई है, जिसके शूटिंग वो पुणे में कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां एक्टर ने एक गाने की शूटिंग कॉलेज में की है. इसके वीडियोज उनके फैन क्लब ने शेयर किया है. वीडियो में किंग खान अपने फैंस को ऑटोग्रॉफ देते नजर आ रहे है.
फिल्म डंकी इसी साल होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डंकी में 'तू ही मेरी दुआ ते रब तू मेरा' एक सॉन्ग है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस मूवी में उनके साथ तापसी पन्नू भी है. कुछ समय पहले शाहरुख खान ने वीडियो पोस्ट कर इसकी रिलीज डेट बताई थी. उन्होंने लिखा था, प्रिय राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले. आप शूरू करो मैं समय पप पहुंच जाउंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! आखिरकार आपके साथ काम करने के लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए डंकी.
फिल्म जवान में होंगे विजय सेतुपति
एटली की फिल्म जवान का पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसमें किंग खान के किसी बेंच पर बैठे दिखे थे और उनके चेहरे पर खूब सारी पट्टी बंधी हुई दिखी थी. एक्शन से भरपूर ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है. इसमें विजय सेतुपति एक नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.