बॉलीवुड में हसीनाओं के दिल पर राज करने वाले शाहरुख खान इन-दिनों अपनी सिक्स पैक बॉडी और राजकुमारी हिरानी की फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने है. किंग खान अपनी स्टाइल से आज भी फैंस के दिलों पर राज करते है. सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस कई दिनों तक मन्नत के बाहर खड़े रहते है. हाल ही में शाहरुख खान ने करीब दो साल बाद मन्नत के बाहर आकर फैंस के साथ जमकर सेल्फी खिचवाईं थी. इन-दिनों एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग में व्यस्त है.
डंकी के सेट से लीक हुई फोटोज
शाहरुख खान का राजकुमार हिरानी के साथ काम करना एक ड्रीम जैसा है. हालांकि अब फिल्म के सेट से एक फोटो लीक हो गई है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में, एसआरके, राजकुमार हिरानी और कुछ अन्य लोगों के साथ देखे जा सकते है. शाहरुख ने इस दौरान ग्रै-टीशर्ट और ब्लैक पैंट्स पहन रखा है. वहीं आंखों में उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है.
यूजर कर रहे कमेंट्स
किंग खान के इस लुक को देखकर एक यूजर ने लिखा, ''व्हाइट लुक मैन चार्मिंग @iamsrk #kingkhan #Dunki के सेट बनाते हैं''. एक दूसे यूजर ने लिखा, ''भारत का सबसे बड़ा मेगास्टार? भारत के सबसे बड़े निर्देशक ? # डंकी बॉलीवुड के लिए एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो बॉक्स-ऑफिस के सभी संभावित रिकॉर्ड तोड़ देगी और साथ ही आलोचनात्मक प्रशंसा के साथ बॉलीवुड से नफरत करने वालों का मुंह बंद कर देगी''.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार हिरानी की ड्रीम प्रोजेक्ट को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेन्ट करेंगे. वहीं फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहें है. फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें, इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है, जिसका निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान कर रहीं है. यह फिल्म इसी अप्रैल से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. खैर, राजकुमार हिरानी ने 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी कुछ बड़ी हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि वह शाहरुख खान के साथ मिलकर क्या करते हैं.