Rupali Ganguly Mother Dances On Dhurandhar Song: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को जहां दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिल रही है, वहीं इसका गाना ‘शरारत’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर अब तक कई सेलेब्रिटीज रील्स बना चुके हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की मां रजनी गांगुली ने अपने बेटे और मशहूर कोरियोग्राफर विजय गांगुली के साथ ‘शरारत’ गाने पर डांस किया. विजय ने यह रील सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि अब उन्हें अपनी बहन रूपाली के साथ भी एक रील बनानी चाहिए. वीडियो में रजनी अपने लिविंग रूम में पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ डांस करती नजर आती हैं. बीच में विजय रुककर मां को चीयर करते हैं और आखिर में उन्हें गले लगा लेते हैं.
रणवीर सिंह ने की तारीफ
इस वीडियो पर फिल्म इंडस्ट्री से जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला. रणवीर सिंह ने रजनी के डांस की तारीफ करते हुए मजेदार कमेंट किया, वहीं निर्देशक आदित्य धर ने भी इसे शानदार बताया. गाने में नजर आईं आयशा खान ने फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जबकि क्रिस्टल डिसूजा ने इसे बेहद कूल कहा.
रूपाली गांगुली ने मां के डांस को सराहा
बेटी रूपाली गांगुली भी अपनी मां के डांस से बेहद खुश दिखीं. उन्होंने लिखा कि यह इस गाने पर बना सबसे बेहतरीन डांस रील है. कोरियोग्राफर फराह खान ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या रजनी बाहर के कोरियोग्राफर्स के साथ भी काम करेंगी. गौहर खान, गणेश आचार्य, ध्वनि भानुशाली, नील नितिन मुकेश, टीना दत्ता समेत कई सेलेब्रिटीज ने रजनी को ‘रॉकस्टार’ बताया.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar: धुरंधर के हर शॉट की तारीफ कर रहे हैं ये डायरेक्टर, अब अक्षय खन्ना के लिए कह दी दिल छू लेने वाली बात

