Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके लिए साल 2025 बेहद खास है और एक्ट्रेस श्मिका की अबतक दो फिल्में छावा और सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां छावा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो दूसरी तरफ सिकंदर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेसेस में से रश्मिका ने सिकंदर के लिए कितनी फीस ली, आपको बताते हैं.
सिकंदर के लिए रश्मिका मंदाना को कितनी मिली फीस?
इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर के लिए सलमान खान ने 120 करोड़ रुपये की फीस ली. जबकि फिल्म में उनके अपोजिट नजर आई रश्मिका मंदाना को 5 करोड़ रुपये मिले. पहली बार सलमान के साथ रश्मिका ने स्क्रीन शेयर किया. हालांकि फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. एक्ट्रेस की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपये हैं और वह एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं.
ओमान में बर्थडे मनाएंगी रश्मिका मंदाना
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका मंदाना अपना 29वां जन्मदिन ओमान में अपने दोस्तों के साथ मनाएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेना चाहती थी और इस वजह से अपने दोस्तों के पास ओमान जा रही है. ताकि वह फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में पुष्पा 3: द रैम्पेज, रेनबो, थामा, एनिमल पार्क, द ग्रर्लफ्रेंड जैसी मूवीज शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थामा एक हॉरर-कॉमेडी है. पुष्पा: द राइज और पुष्पा: द रूल के बाद मेकर्स पुष्पा 3 लेकर आ रहे हैं, जिसमें रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में दिखेंगी. जबकि एक्ट्रेस के पास कुबेर नाम की फिल्म भी है, जो एक्शन थ्रिलर है.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस