30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी फिल्में बनाओ… उनका प्रमोशन अपने आप हो जाता है, भीड़ फिल्म को लेकर बोले राजकुमार राव

भीड़ फिल्म की रिलीज से पहले राजकुमार राव ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन का सबसे अच्छा तरीका है 'अच्छी फिल्में बनाओ, उनका प्रमोशन अपने आप हो जाता है. यदि आप एक मध्यम बजट की फिल्म बना रहे हैं, तो दर्शकों को कुछ अलग देना होगा.

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भीड़े के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, पंकज कपूर और कृतिका कामरा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. अब फिल्म रिलीज से पहले एक्टर ने कहा कि फिल्म के प्रमोशन का सबसे अच्छा तरीका है ‘अच्छी फिल्में बनाओ, उनका प्रमोशन अपने आप हो जाता है.’

राजकुमार राव ने फिल्म प्रमोशन को लेकर कही ये बात

पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म “कांतारा” का उदाहरण देते हुए, अभिनेता ने कहा कि अगर फिल्म की कहानी “आकर्षक” हो तो मध्यम बजट की फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है. उन्होंने कहा, “यदि आप एक मध्यम बजट की फिल्म बना रहे हैं, तो आपको उन्हें (दर्शकों को) कुछ अलग देना होगा, जो दर्शकों के लिए आकर्षक हो. तभी लोग आपकी फिल्म की चर्चा करेंगे. मुझे लगता है कि वर्तमान समय में जनसंपर्क (पीआर) का यही तरीका बचा है.”

पीआर को लेकर एक्टर ये बोले

उन्होंने कहा, “हो सकता है कि मैं मुंबई में बैठा हूं और फिर दस लोग मुझसे पूछे की क्या आपने कंतारा देखी है? ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म इतनी अच्छी थी कि लोगों को इसके बारे में बात करनी पड़ी और फिर मैं फिल्म देखने गया. यह पीआर की सबसे अच्छी रणनीति है. एक अच्छी फिल्म बनाएं, लोग उसका प्रचार खुद कर देंगे.” उन्होंने कहा कि अब भाषा कोई बाधा नहीं है. सभी भाषाएं कहानियां कहती हैं. कहानी आकर्षक होनी चाहिए, इसमें कुछ बताना होगा.”

Also Read: Gadar 2 में तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल ने चार्ज की मोटी रकम, अमीषा पटेल को भी करोड़ों में मिली फीस
भीड़ फिल्म के बारे में

फिल्म की बात करें तो, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली ‘भीड़’ एक सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर है, जो कोरोना वायरस-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के इर्द-गिर्द घूमती है. प्रवासियों की कहानी जब हजारों प्रवासी अपने गृहनगर लौटते हैं, तो फिल्म में इसे क्रॉनिक किया जाता है. निर्देशक अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म “भीड़” में राव के अलावा पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें