R. Madhavan Net Worth: पॉपुलर एक्टर आर माधवन की फैन फॉलोविंग सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि पूरे इंडिया में है. झारखंड में जन्में माधवन कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है. 1997 में उन्होंने ‘इन्फर्नो’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘रहना है तेरे दल में’ से मिली. इस फिल्म में उनके चॉकलेटी बॉय अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब वह अक्षय कुमार संग केसरी चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं.
कितने करोड़ के मालिक हैं आर माधवन
कोईमाई के रिपोर्ट्स के अनुसार, आर माधवन की कुल संपत्ति 115 करोड़ रुपये बताई गई है. साल 2009 में राजकुमार हिरानी की ‘3 इडियट्स’ में फरहान के किरदार के लिए उन्हें सिर्फ 65 लाख रुपये मिले थे, लेकिन 2024 में अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान के लिए एक्टर ने फीस के तौर पर 10 करोड़ लिए. उनके पास चेन्नई में एक बंगला है, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है और मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट भी है. अपने घर के बगीचे में वह सब्जियां उगाते हैं.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं आर माधवन
आर माधवन को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास कई महंगी कार है, जिनमें 1 करोड़ की रेंज रोवर, 80 लाख की मर्सिडीज बेंज, 40 लाख की रोडमास्टर क्रूजर शामिल है. इसके अलावा यामाहा वी-मैक्स, बीएमडब्ल्यू के1600 जीटीएल और डुकाटी डायवेल बाइक भी है. एक्टर आमतौर पर 12-15 करोड़ सलाना कमाते है. फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में भी वह नजर आ चुके है, जिनमें ‘द रेलवे मैन’, ‘ब्रीद’ शामिल है.
यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन