Alia Bhatt Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और कपूर खानदान में जल्द ही एक छोटा मेहमान आने वाला है. आलिया अपनी प्रेग्नेंसी के साथ-साथ फिल्मों को लेकर चर्चा में है. वो लगातार अपनी तसवीरों औऱ मूवीज को लेकर फैंस को अपेडट दे रही है. इस बीच उन्होंने ग्लमैरस फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही है. ये लुक एक्ट्रेस ने शो कॉफी विद करण के सीजन 7 के लिए अपनाया है.
आलिया भट्ट की इंगेजमेंट रिंग
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में वो पिंक और रेड फ्लोरल आउटफिट और मैचिंग हील्स पहने दिख रही है. इस लुक में उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैंने इस साल कॉफी कैसे पी? फैंस का ध्यान उनकी इंगेजमेंट रिंग पर जा रही है, जो काफी खूबसूरत है.
कॉफी विद करण
दरअसल, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 का ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया है. इसमें आलिया भट्ट इसी आउटफिट में दिखा. तसवीरों पर यूजर्स ढेर सारे लाइक्स बरसा रहे है. करण जौहर ने कमेंट किया, ग्रॉजियर्स. सोनी राजदान ने लिखा, Oooh. एक यूजर ने लिखा, सुपर अपकमिंग मॉमी. एक अन्य यूजर ने लिखा, इंगेजमेंट रिंग तो देखो.
आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं
आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताने के साथ अपने पति रणबीर कपूर के साथ इंस्टाग्राम डीपी लगाई थी. यही तसवीर उनकी सास नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाई थी. इस तसवीर में दोनों काफी रोमांटिक दिख रहे थे. फैंस ने कयास लगाया था कि ये तसवीर उनके प्रपोजल टाइम की है क्योंकि एक्टर के हाथ में रिंग बॉक्स दिखा था.
हमारा बच्चा….. जल्द ही आ रहा है...
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पांच साल तक डेटिंग करने के बाद 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए. आलिया ने रणबीर संग प्रेग्नेंसी की खबर बताते हुए तसवीर शेयर की थी. इसके कैप्शन में लिखा था, हमारा बच्चा….. जल्द ही आ रहा है.