Pathaan Budget: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा स्टारर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए है. फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. चार साल का लंबा इंतजार करने के बाद फैंस एक्टर को बड़े पर्दे पर देख रहे है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. मूवी को रिलीज हुए सात दिन हो चुके है और अबतक इसने काफी कलेक्शन कर लिया है. आज आपको बताते है कि फिल्म का बजट कितना था और इसकी शूटिंग कहा-कहां हुई है.
यहां हुई है पठान की शूटिंग
यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी पठान में दर्शकों को एक से बढ़कर खूबसूरत लोकेशन देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 8 देशों में हुई है, जिसमें स्पेन, यूएई, मुंबई, तुर्की और फ्रांस मुख्य है. वैसे ये तो जगजाहिर है कि यशराज की फिल्मों की शूटिंग हमेशा बेहतरीन जगहों पर ही होती है.
पठान का बजट
एक्शन-थ्रिलर मूवी पठान के बजट के बारे में बात करें तो ये मूवी 250 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. इसमें हाई लेवल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि मूवी ने अभी तक इससे ज्यादा की कमाई कर ली है. मूवी ने 328 करोड़ कमा लिए है. जबकि दुनियाभर में अभी तक 591 करोड़ कमा लिए है. आने वाले दिनों में इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.
फिल्म पठान के लिए शाहरुख ने ली तगड़ी फीस
फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने तगड़ी फीस ली है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किंग खान ने 60 करोड़+ प्रोफिट लिया है. जबकि दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ और जॉन अब्राहम ने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए है. वहीं, सलमान खान ने कैमियो रोल के लिए कोई फीस चार्ज नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले भी दीपिका और शाहरुख साथ में काम कर चुके है. इसमें जॉन नेगेटिव रोल में नजर आ रहे है.
ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
टाइम्स नाउ के अनुसार, पठान के ओटीटी राइट्स पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपये में बेच दिए है. रिपोरट्स की मानें तो फिल्म अप्रैल तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. बता दें कि पठान को रिलीज हुए छह दिन हो चुके है. फिल्म देश और दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 500 करोड़ पार कर लिया है.