Pathaan Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज दर्शकों में देखते ही बन रहा है. चार साल के लंबे गैप के बाद किंग खान ने इस मूवी के जरिए वापसी की है. फैंस ने एक्टर को फिर से अपने दिलों में बसा लिया. जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनीत मूवी ने अबतक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए आपको बताते है कि छठे दिन कितने का कलेक्शन हुआ.
‘पठान’ ने 6 दिनों में कितनी कमाई की?
फिल्म पठान सिनेमा हॉल में ताबड़तोड़ चल रही है. एक्शन-ड्रामा ये फिल्म भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पठान का छठे दिन का कलेक्शन बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, पठान के शुरुआती अनुमान के अनुसार छठे दिन पूरे भारत में नेट 25 करोड़ हुआ. अबतक मूवी ने 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
पांच दिनों में 542 करोड़ रुपये की कमायी
शाहरुख खान अभिनीत स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ रिलीज के पहले पांच दिनों में 542 करोड़ रुपये की कमायी करके हिन्दी सिनेमा के इतिहास में ‘सप्ताहांत में सबसे ज्यादा कमायी’ करने वाली फिल्म बन गयी है. पांच दिनों के लंबे सप्ताहांत पर फिल्म ने भारत में 60.75 करोड़ रुपये की कमायी की है (हिन्दी में 58.5 करोड़ रुपये, सभी डब संस्करणों में 2.25 करोड़ रुपये). फिल्म ने भारत में 70 करोड़ रुपये की कुल कमायी की है.
विदेशों में ‘पठान’ ने मचाया तहलका
विदेशों में ‘पठान’ ने पांचवें दिन 42 करोड़ रुपये की कमायी की. पांच दिनों में फिल्म की कुल कमायी 112 करोड़ रुपये की है. वहीं, शाहरुख खान ने फिल्म के सक्सेस इवेंट में कहा कि, पठान की क़ामयाबी सभी की है, इसलिए मैं सभी का धन्यवाद कहना चाहूंगा सबसे अहम बात इस महफिल के जरिए मैं उनलोगों को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा, जो आज यहां नहीं हैं, लेकिन उन्होने फिल्म को बहुत प्यार दिया.