27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pathaan Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का जलवा बरकरार, दूसरे दिन तोड़ा ये रिकॉर्ड

Pathaan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म पठान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. अब दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आया है.

Pathaan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने भारत और दुनिया भर में एक हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है. ऐसा लगता है कि फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई की. यह पहले दिन के आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है. Sacnilk के अनुसार, आंकड़े 65-70 करोड़ रुपये की सीमा में हैं, जो फिल्म के दो दिनों के टोटल कलेक्शन को 120 करोड़ रुपये से अधिक बनाता है.

पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हालांकि, बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर 67-69 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान शुरुआती सप्ताहांत में ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर सकता है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस) के नंबर साझा किए और दावा किया कि दूसरे दिन फिल्म ने केवल इन चेन से 32.40 करोड़ रुपये कमाए.

पठान ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

पठान ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2, ‘पुष्पा: द राइज’ और केजीएफ को पीछे छोड़ दिया. ‘पुष्पा: द राइज’ ने पहले दिन 45.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि केजीएफ ने ओपनिंग डे पर 18.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इसने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़ रुपये), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (44.97 करोड़ रुपये), ‘भारत’ (42.30 करोड़ रुपये), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (40.35 करोड़ रुपये), ‘सुल्तान’ (36.54 करोड़ रुपये), ‘धूम 3’ (36.22 करोड़ रुपये) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (36.00 करोड़ रुपये) को धूल चटा दिया है. बता दें कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मूवी कई और रकॉर्ड तोड़ेगी.

Also Read: Pathaan Opening Day: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की ‘पठान’, फैंस ने रोड पर जलाये पटाखे
क्या है फिल्म की कहानी

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं. यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म है. बॉलीवुड की स्पाई जॉनर की फिल्म है, तो कहानी में जाबाज एजेंट, पाकिस्तान के नापक इरादे तो होंगे ही तो यहां भी ये सब हैं, लेकिन इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें