रेड कार्पेट इवेंट्स और प्रमोशनल टूर के अलावा अब एयरपोर्ट भी सेलेब्स के लिए एक फैशन रनवे बन गया है. वहीं जब बात बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के ट्रैवलिंग वॉर्डरोब की आती है तो वह आकर्षण का केंद्र होती हैं. पठान अभिनेत्री हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं और पैपराजी को देखकर स्माइल किया. उन्होंने ऑस्कर 2023 में शामिल होने के लिए लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरी.
95वें अकादमी पुरस्कारों के प्रेजेंटर में से एक
दीपिका पादुकोण 95वें अकादमी पुरस्कारों में प्रस्तुतकर्ताओं में से एक हैं और यह वाकई गर्व की बात है. अभिनेत्री हमेशा से लॉन्ग जैकेट और ओवरसाइज्ड ब्लेजर की प्रशंसक हैं. एयरपोर्ट पर वो ब्लैक कलर के टर्टल नेक टॉप के साथ मैचिंग ओवरसाइज़्ड ब्लेजर में नजर आईं. लेयर्ड-अप लुक को ब्लू बेल-बॉटम डेनिम के साथ फ़िनिश किया गया था. वहीं एक्सेसरीज की बात करें तो दीपिका ने ब्लैक स्टेटमेंट हील्स, मैचिंग पर्स और गीकी राउंड ग्लासेस को चुना.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण
ऑनलाइन सामने आए वीडियो में दीपिका पादुकोण को अपनी कार से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. उनके अभिनेता-पति रणवीर सिंह उन्हें एयरपोर्ट पर विदा करने आए थे. हालांकि वीडियो में रणवीर की पूरी झलक नहीं दिखी, वो कार के अंदर ही बैठे रहे. विरल भयानी द्वारा पोस्ट किये गये इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'दीपिका पादुकोण 12 मार्च को ऑस्कर में प्रस्तुतकर्ता बनने जा रही हैं! यह बहुत बड़ा है.' एक और यूजर ने लिखा, आगे बढ़ो हमारी प्रतिभाशाली दीपिका. नफरत करने वालों को चुप कराकर चोटियों पर फतह करना जारी रखें. आपके प्रशंसक हमेशा मौजूद हैं. एक और यूजर ने लिखा, आपकी तरह कोई नहीं है और ना कोई होगा.
हाल ही में हुई थी दीपिका के नाम की घोषणा
दीपिका पादुकोण के अलावा रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कॉनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैक्कार्थी, जो सलदाना डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव भी ऑस्कर प्रस्तुतकर्ताओं की लिस्ट में हैं. 95 वें अकादमी पुरस्कार के प्रस्तुतकर्ता के रूप में दीपिका के नाम की घोषणा की गई है.