12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mirzapur The Film: “अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी”, इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी कालीन भैया की मिर्जापुर, टीजर आउट

Mirzapur The Film: पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर अब फिल्म के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. आज फिल्म का मजेदार टीजर भी रिलीज हो गया है.

Mirzapur The Film: मिर्जापुर के फैंस के लिए खुशखबरी. एक बार फिर कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया एक बार फिर साथ आ रहे हैं. लेकिन इस बार ओटीटी पर नहीं सिद्ध बड़े पर्दे पर. हाल ही में मिर्जापुर सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था, जिसने हर सीजन की तरह बवाल काटा. अब मिर्जापुर सीरीज के रूप में नहीं बल्कि पूरी फिल्म के रूप में थिएटर्स में तहलका मचाने के लिए आ रहा है. इसकी अनाउंसमेंट एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर कर की है. आइए बताते फिल्म की रिलीज डेट.

मिर्जापुर द फिल्म का टीजर

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, “अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी. मिर्जापुर जल्द आ रहा है.” टीजर की शुरुआत में कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी नजर आते हैं, जो कहते हैं कि गाड़ी का महत्व तो आप जानते ही हैं. सम्मान, पॉवर, कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गाड़ी पर बैठकर देखी होगी. पर इस बार गाड़ी से नहीं उठे तो रिस्क है. इसके बाद गुड्डू पंडित की एंट्री होती है. जो कहते हैं, “सही बोले कालीन भैया रिस्क लेना हमारी USP है. अब जो है सारा खेल बदल दिए हैं. क्या है मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा.”

कब रिलीज होगी मिर्जापुर द फिल्म?

मिर्जापुर द फिल्म के टीजर में आगे मुन्ना भैया भी नजर आते हैं, जो कहते हैं, “हिंदी फिल्म के हीरो हैं और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे ना हम अमर हैं, और मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा. ” आखिर में मिर्जापुर के कंपाउंडर यानी अभिषेक बनर्जी की एंट्री होती है. बता दें कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.

Also Read: New Pair Alert: ओल्ड स्कूल रोमांस की कहानी बॉलीवुड की जुबानी, विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की प्रेम कहानी ‘आंखों की गुस्ताखिया’ की शूटिंग शुरू

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel