13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK को मीका सिंह ने दिया करारा जवाब, बोले- ‘मेरी तरफ से कोई केस नहीं होगा, सीधा झापड़ होगा…

Kamaal R Khan vs Mika Singh : इन दिनों कमाल आर खान (KRK) अपने किसी ना किसी ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान और केआरके के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. जिसके बाद सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया था. अब इस लड़ाई में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की भी इंट्री हो गई हैं. अब दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है.

Kamaal R Khan vs Mika Singh : इन दिनों कमाल आर खान (KRK) अपने किसी ना किसी ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान और केआरके के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. जिसके बाद सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया था. अब इस लड़ाई में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की भी इंट्री हो गई हैं. अब दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है.

दरअसल, सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फैन के ट्वीट का जवाब दिया. मीका ने पंजाबी में लिखा, ‘ये सिर्फ बॉलीवुड के सभ्य, मशहूर और सॉफ्ट लोगों के साथ पंगा लेता है मगर बाप से नहीं लेगा. प्लीज मेरे बेटे को बोलो मुझे अनब्लॉकर करें प्लीज. मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं, मैं इसका पापा हूं.’ मीका का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा कि ‘केआरके पर केस कर सलमान भाई ने बहुत अच्छा किया है. सिंगर आगे कहते हैं, ‘मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा, सीधा झापड़ होगा. केआरके इतना बड़ा चूहा है, वो अपने बिल से बाहर नहीं निकलेगा क्योंकि उसे पता है जैसे ही वो बाहर निकलेगा उसे झापड़ पड़ने वाले हैं.’

Also Read: ‘अगर न्यासा शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ भाग जाए तो, काजोल और किंग खान ने इसका बेहद दिलचस्प दिया था जवाब

केआरके भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने बिना किसी का नाम लिखे एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, ‘अब एक चिरकुट सिंगर इस मामले में कूद कर पब्लिसिटी चाहता है. लेकिन मैं उसे वो दूंगा नहीं. कूद बेटा, जितना कूदना है… तुझे तो भाव बिलकुल नहीं दूंगा, क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है.’ बता दें कि कुछ दिन पहले केआरके ने सलमान खान को लेकर लेटेस्ट ट्वीट में लिखा था, ‘आमतौर पर उन फिल्मों का रिव्यू नहीं करता जिसके निर्माता, निर्देशक या एक्टर रिव्यू के लिए नहीं कहते. लेकिन ये शख्स भले ही अब विनती कर ले, मेरे पैर छू ले. मैं उसकी हर फिल्म हर गाने का रिव्यू करूंगा. सत्यमेव जयते. जय हिंद.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें