Masaba Gupta Satyadeep Misra Wedding Photos: फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और अभिनेता सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचा ली है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर ये खबर साझा की और शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो तेजी से वायरल हो रही है.
मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई
मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपने पति संग कपल पोज दे रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ इमोशनल कर देने वाला कैप्शन लिखा, "आज सुबह मैंने उस इंसान से शादी कर ली, जो मेरे लाइफ का सुकून है. यहां कई जन्मों का प्यार, शांति, स्थिरता और सबसे महत्वपूर्ण हंसी है और मुझे कैप्शन चुनने में मदद करने के लिए धन्यवाद- यह काफी ग्रेट होने वाला है''.
मसाबा ने की कोर्ट मैरिज
मसाबा गुप्ता ने वोग संग बात करते हुए कहा, ''सत्यदीप और मैंने दोनों ने हाउस ऑफ मसाबा का नया ब्राइडल कलेक्शन पहना था, जिसे अभी लॉन्च किया जाना बाकी है. मुझे लगता है कि अब ये लॉन्च हो गया है! शादी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने वोग से कहा, "हमने एक साधारण कोर्ट मैरिज की थी. विचार यह था कि इसे बहुत छोटा रखा जाए, जिसमें हमारे करीबी परिवार की उपस्थिति हो. हम आगे जाकर बड़े पैमाने पर जश्न नहीं मनाएंगे. हालांकि, करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक पार्टी होगी, जिसमें मेरे और सत्यदीप के क्लोज फ्रेंड्स को इनवाइट किया जाएगा."
सत्यदीप संग कैसा है मसाबा का रिश्ता
सत्यदीप मिश्रा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, मसाबा ने खुलासा किया, "मैं उनसे मसाबा मसाबा के सेट पर मिली थी, और दिलचस्प बात यह है कि वह सीजन 1 में मेरे पूर्व पति का किरदार निभा रहे थे. वह खुद एक अभिनेता हैं और एक दशक पहले वह एक वकील हुआ करते थे. मुझे लगता है कि हम सिर्फ इस तथ्य से जुड़े हैं कि हम बातचीत कर सकते हैं. हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं और प्यार से रहना जानते हैं. यह मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव है. जिसे मैं पूरी जिंदगी एंजॉय करना चाहती हूं.