Laughter Chefs 3: ना एल्विश यादव, ना विवियन डीसेना , इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, चौंका देगी तेजस्वी प्रकाश की Fees

लाफ्टर शेफ्स 3 स्टारकास्ट फीस, फोटो- इंस्टाग्राम
Laughter Chefs 3: कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 3 फिर से छोटे पर्दे पर वापस आ रहा. इस सीजन किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा फीस मिली, इसके बारे में आपको बताते हैं. शो को भारती सिंह होस्ट करती है.
Laughter Chefs 3: लोकप्रिय कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 3 टीवी की दुनिया में वापसी कर रहा है. कलर्स चैनल ने नए सीजन की घोषणा कर दी है और प्रोमो भी जारी कर दिया है. इस सीजन कई ऐसे चेहरे शो में नजर आएंगे जो पहले शो में कंटेस्टेंट बनकर नहीं आए. साथ ही कुछ पुराने सेलेब्स की भी वापसी हुई है. आइए आपको बताते हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में. साथ ही किस कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिली है, ये भी आपको बताते हैं.
लाफ्टर शेफ्स 3 के कंटेस्टेंट
- गुरुमीत चौधरी
- देबिना बनर्जी
- अभिषेक कुमार
- समर्थ जुरेल
- कृष्णा अभिषेक
- कश्मीरा शाह
- अली गोनी
- जन्नत जुबैर
- एल्विश यादव
- ईशा मालवीय
- विवियन डीसेना
- ईशा सिंह
- तेजस्वी प्रकाश
- करण कुंद्रा
किस कंटेस्टेंट को मिल रही कितनी फीस?
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के लिए सबसे ज्यादा फीस कृष्णा अभिषेक को मिल रही है. हालांकि मेकर्स की ओर से और ना ही कंटेस्टेंट की तरफ से फीस को लेकर कुछ कहा गया है. शो की होस्ट भारती सिंह को 10-12 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए और शेफ हरपाल सिंह सोखी 2.5 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए मिल रहे.
- कृष्णा अभिषेक – प्रति एपिसोड 10-12 लाख रुपये
- विवियन डीसेना – लगभग 5 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए
- तेजस्वी प्रकाश – 2 से 3 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए
- करण कुंद्रा – 2 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए
- कश्मीरा शाह – 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड
- एल्विश यादव – प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये
- एली गोनी – प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये
- ईशा मालवीय – प्रति एपिसोड 1.4 लाख रुपये
- जन्नत ज़ुबैर – प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये से अधिक
- गुरुमीत चौधरी – प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये
- देबिना बनर्जी – प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये
- ईशा सिंह – 80K रुपये से 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड
- अभिषेक कुमार – प्रति एपिसोड 55 हजार से 75 हजार रुपये
- समर्थ जुरेल – 55K-75K रुपये प्रति एपिसोड
यह भी पढ़ें– Laughter Chefs 3: इस सीजन इन 9 स्टार्स की शो में नहीं हुई वापसी, फैंस करेंगे मिस, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




