कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी की. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. बाद में कियारा और सिड ने धीरे-धीरे अपने फैंस के लिए मेहंदी और संगीत की फोटोज शेयर की. ऐसे में आज कियारा की शादी के बाद पहली होली है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस दिन को खास बनाते हुए अपनी हल्दी सेरेमनी की तसवीरें शेयर की है. कियारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को होली की शुभकामनाएं दीं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हल्दी फोटोज
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं. पहले में कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है. दूसरे में उन्हें एक कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है. सिद्धार्थ अपनी हथेली पर मेंहदी से लिखे कियारा के नाम को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीसरी तस्वीर में दिखाया गया है कि कियारा सिद्धार्थ के चेहरे पर हल्दी लगा रही हैं, जबकि सिद्धार्थ मुस्कुरा रहे हैं. कियारा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, "मेरी तरफ से हैप्पी होली और मेरा प्यार आपको और आपका मेरे लिए."
फैंस कर रहे कमेंट
कियारा सिद्धार्थ की हल्दी फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ये बेस्ट कपल है...दोनों साथ में कितने क्यूट लगते हैं''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''पहली होली और फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी...छा गए आप दोनों...बेस्ट होली एवर''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''हैप्पी होली... आपके जीवन का प्रत्येक दिन रंगीन और सुंदर हो''. तस्वीरों में कियारा गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑरेंज स्लीवलेस कुर्ती पहने नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ ने भी एक मैचिंग आउटफिट पहनी थी. कियारा ने अपने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था, जिसमें सामने की ओर कुछ फेसिंग टेंड्रिल्स थे. उन्होंने बड़े स्टेटमेंट इयररिंग्स और मैचिंग स्टैक्ड ब्रेसलेट्स के साथ एक्सेसराइज किया. कियारा और सिद्धार्थ के चेहरों पर खुशी और चमक बेमिसाल है!