Indoo Ki Jawani Trailer : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'इंदु की जवानी' (Indoo Ki Jawani) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कियारा गाजियाबाद की इंदु गुप्ता का किरदार निभा रही है. कियारा को सच्चे प्यार की तलाश है और वो ऐसे लड़के से जा टकराती है जो पाकिस्तान से होता है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर लोग कमेंट कर रहे है. ट्विटर पर मीडिया यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. यह फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म इंदु की जवानी में कियारा के साथ आदित्य सील लीड रोल में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इंदिरा गुप्ता (कियारा) डेटिंग ऐप के जरिए लड़के खोजती है, लेकिन उसे कोई भी ढ़ग का लड़का नहीं मिलता. जिसके बाद उसकी जिंदगी में समर (आदित्य) की इंट्री होती है. कियारा को पता चलता है कि आदित्य पाकिस्तान से है औऱ इसके बाद शुरू होती है आगे की कहानी.
फिल्म में मल्लिका दुआ कियारा की दोस्त की भूमिका निभाती है. फिल्म को बंगाली फिल्ममेकर आबिर सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनके साथ निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्टीफेन को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, ट्विटर पर फिल्म को मिली- जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक मीडिया यूजर लिखते है, बहुत फनी है. एक लिखते है, इस फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए तैयार है. एक लिखते है, बहुत ही बकवास टाइटल है.
हाल ही में कियारा अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इससे पहले वह 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आ चुकी हैं. उससे पहले उन्होंने करीना और अक्षय के साथ मिलकर 'गुड न्यूज' से धमाल मचा दिया था. बता दें कि कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म 'भारत अने नेनू' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं.