Karwa Chauth 2025: आज करवा चौथ पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने पति के लिए फास्ट रख रही हैं और इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अब अपना करवाचौथ का गिफ्ट फ्लॉन्ट किया है.
सुनीता आहूजा ने फ्लॉन्ट किया करवा चौथ गिफ्ट, देखें फोटोज
सुनीता ने इंस्टाग्राम पर अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. ग्रीन कढ़ाईदार सूट पहने वह काफी खूबसूरत लग रही थी. अपने बालों को उन्होंने स्लीक बन बनाया हुआ था. सोने के झुमके और रंग-बिरंगी चूड़ियों से अपने फेस्टिव लुक को पूरा करते हुए सुनीता का सबसे खास तोहफा उनका सोने का हार था, जो गोविंदा ने उन्हें गिफ्ट में दिया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सोना कितना सोना है….@govinda_herono1 मेरा करवा चौथ गिफ्ट आ गया.”
गोविंदा के गिफ्ट पर फैंस ने किया रिएक्ट
सुनीता आहूजा को सोने का हार गिफ्ट करने पर फैंस ने अलग अलग तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही प्यारा, अनोखा और मंहगा गिफ्ट है… क्या बात है गोविंदा सर.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “गोविंदा सर बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इतनी स्मार्ट पत्नी मिली है… मुझे उनकी पर्सनालिटी बहुत पसंद है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये होता करवा चौथ का गिफ्ट, वाह.” गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को एक दूसरे संग शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे हैं. हालांकि दोनों की लवस्टोरी 1990 के दशक में गोविंदा के सुपरस्टार बनने से बहुत पहले शुरू हो गई थी.

