Karwa Chauth 2025 का जश्न इस बार बॉलीवुड गलियारों में खास धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्यार, विश्वास और पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला यह व्रत जब स्टार्स की पत्नियां मनाती हैं, तो उसमें परंपरा के साथ ग्लैमर का तड़का लग जाता है.
हर साल की तरह इस बार भी बी-टाउन की कई सेलेब्रिटी वाइव्स ने अपने खूबसूरत लुक्स और सजे-धजे थाली सेटअप्स से सोशल मीडिया पर कहर ढाया. इनमें रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी से लेकर शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और वरुण धवन की वाइफ नताशा भी शामिल हैं. आइए इनके लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
येलो साड़ी में रवीना टंडन लगीं बेहद खूबसूरत
पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन हर साल करवा चौथे में अपने अलग-अलग लुक्स के लिए चर्चे में रहती हैं. इस बार वह फुल येलो साड़ी और बालों में पिले फूलों के साथ अपने लुक को कम्पलीट करते हुए फैंस का दिल जीत रही हैं.
फिटनेस नहीं, ट्रेडिशनल खूबसूरती से शिल्पा शेट्टी ने बिखेरा जादू
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हर साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहीं. लाल और गुलाबी शरारा सूट में उनका लुक एकदम क्लासिक रहा.
मिनिमल ग्रे साड़ी में नताशा ने जीता दिल
वरुण धवन की पत्नी नताशा हमेशा अपनी सादगी से दिल जीत लेती हैं. इस बार करवा चौथ में भी उन्होंने ग्रे शाइनी साड़ी और हाथ में पोटली के साथ अपने लुक को कम्पलीट करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
रेड साड़ी में मीरा राजपूत बनी लाल परी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इस साल रेड साड़ी और खुले बालों के साथ खुद को तैयार किया. इस ट्रेडिशनल वियर में वह एकदम लाल परी नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा ने लगाई निक जोनस के नाम की मेहंदी, पोस्ट देखें–

