18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kartik Aaryan को लगी चोट, लाइव शो में 30 मिनट तक हवा में लटका रहा एक्टर का पैर, हालत देख हर कोई रह गया हैरान

Kartik Aaryan Injured: कार्तिक आर्यन एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनके पैर में चोट लग गई. मेडिकल जांच के बाद उन्हें तेज दर्द से राहत मिली और उन्हें वैन में ले जाया गया. लेकिन इतना होने के बाद भी एक्टर बिल्कुल शांत थे.

Kartik Aaryan Injured: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हाल ही में अपनी फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. लोगों को कार्तिक और कृति सेनन की ये फिल्म खासा इम्प्रेस नहीं कर पाई. इस बीच एक खबर सुनने में आ रही है कि भूल भुलैया 2 एक्टर एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान घायल हो गए.

कार्तिक आर्यन के साथ हुआ एक हादसा

दरअसल, कार्तिक आर्यन एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनके पैर में चोट लग गई. इस हादसे के बारे में एक सूत्र ने बताया कि, ‘यह आश्चर्य की बात है कि कार्तिक ने इसे इतने लंबे समय तक इसे सीक्रेट रखा. उनके साथ स्टेज पर जो हुआ, वो कोई छोटी बात नहीं थी. हम सब वाकई काफी डर गए थे. उसने आगे बताया कि, इवेंट में एक्टर भूल भुलैया 2 का सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे, तभी उनका टखना मुड़ गया और उनका पैर बीच हवा में अटक गया.

20-30 मिनट तक हवा में लटका रहा कार्तिक का पैर

आगे उसे सूत्र ने बताया कि, कार्तिक आर्यन का टखना मुड़ गया कि वो उसे स्टेज पर वापस नहीं रख पा रहे थे. हालांकि पहले सभी को लगा कि वो मजाक कर रहे है, लेकिन बाद में जब उन्हें मामला समझ आया तो सभी काफी हैरान रह गए. उसी हालत में वो 20-30 मिनट तक रहे, जब तक मेडिकल हेल्प नहीं आ गई. मेडिकल जांच के बाद उन्हें तेज दर्द से राहत मिली और उन्हें वैन में ले जाया गया. लेकिन इतना होने के बाद भी एक्टर बिल्कुल शांत थे. हालांकि एक्टर अब ठीक है और काम पर वापस लौट आए है.

Also Read: Shehzada Twitter Review: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ हिट या फ्लॉप! जानिए लोगों को कैसी लगी ये फिल्म
शहजादा हुई थी लीक

बता दें कि कार्तिक आर्यन की शहजादा अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. वहीं, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही मूवी पायरेसी का शिकार हो गई. फिल्म विभिन्न टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulz, Telegram, Tamilrockers, और अन्य पर फ्री में HD डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel