18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karan Arjun Re-Release Trailer: ‘करण अर्जुन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ऋतिक रोशन के वॉयस ओवर से फैंस हुए एक्साइटेड

Karan Arjun Re-Release Trailer: सलमान खान और शाहरुख खान की आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'करण अर्जुन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन ने वॉयस ओवर दिया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

Karan Arjun Re-Release Trailer: ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे.’ एक बार फिर सिनेमाघरों में इस आवाज को सुनने के लिए हो जाए तैयार. क्योंकि 30 साल बाद फिर लौटकर आ रहा है शाहरुख खान और सलमान की कल्ट क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’. आज इस आइकॉनिक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें ऋतिक रोशन वॉयस ओवर करते हुए सुनाई दे रहे हैं. जिसके बाद दर्शक की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है और वे अपने पसंदीदा कलाकारों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं.

फिल्म के बारे में अधिक जानने से पहले यहां देखें फिल्म का नया ट्रेलर-

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

करण अर्जुन का ट्रेलर रिलीज

सलमान और शाहरुख खान की साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ गया है. फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने नीच कैप्शन लिखा, ‘कुछ बंधन ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता! करण अर्जुन दुनिया भर के सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगा.’

ऋतिक रोशन के वॉयस ओवर से फैंस एक्साइटेड

करण अर्जुन के इस धमाकेदार ट्रेलर का वॉयस ओवर ऋतिक रोशन कर रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में वह कहते हैं कि कुछ बंधन ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. कुछ बदले ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. कुछ कहानी ऐसी होती है, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. और कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता.’ ट्रेलर में चल रहे वॉयस ओवर के बीच इस फिल्म का गाना ‘बंधन तो प्यार का बंधन है’, सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग ‘भाग अर्जुन भाग’, फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहा है. अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग’. वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘वाह, टाइगर और पठान के साथ कबीर भी.’

करण अर्जुन की शानदार स्टार कास्ट

करण अर्जुन में सलमान खान और शाहरुख के साथ-साथ कई बेहतरीन सितारें नजर आएंगे. इनमें काजोल, राखी, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसी शानदार स्टार कास्ट शामिल हैं. साल 1995 की इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है, जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. साथ ही इस फिल्म का 76 हफ्तों तक सिनेमाघरों में दमदार प्रदर्शन रहा.

Also Read: Karan Arjun Re-Release Trailer: 30 साल बाद फिर आयेगा ‘करण अर्जुन’ का नया ट्रेलर, एक्साइटेड फैंस ने कहा ‘मास्टरपीस’

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel