Deepika Padukone At Oscar 2023: 95वें ऑस्कर्स में भारत का खूब डंका बजा, जहां एक तरफ भारत ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड जीते वहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेसेंटर वहीं नजर आईं. दीपिका पादुकोण को यूं तो उनके फैंस की ओर से लगातार तारीफें मिल रही हैं लेकिन अब उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ से तारीफ मिली है. कंगना रनौत की ओर से आए इस सरप्राइज चीयर ने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने एक्ट्रेस के लुक्स से लेकर उनके बोलने के ढंग की, जमकर तारीफ की हैं.
कंगना रनौत ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ पकड़कर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना... दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे बड़ी हैं... सबसे अच्छी''. इसके अलावा उन्होंने नाटु-नाटु गाने की तारीफ की भी तारीफ की. एक्ट्रेस ने लिखा, ''पूरे भारत को बधाई...फिल्म भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण को बखूबी दिखाता है... धन्यवाद टीम आरआरआर''.
कंगना का ट्वीट हो रहा वायरल
कंगना रनौत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक व्यक्ति ने लिखा, "भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए वास्तव में गर्व का क्षण ..." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कितना खूबसूरत है, एक महिला दूसरी महिला का समर्थन कर रही है." एक अन्य ने लिखा, "वह पूरी तरह से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में कामयाब रही हैं..गर्व का पल.'' अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका की तारीफ की. एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "यह खूबसूरती भारत को गौरवान्वित कर रही है और कैसे.. (लाल दिल वाले इमोजी)." बता दें कि दीपिका ने अवॉर्ड फंक्शन में ऑल-ब्लैक ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन पहना था. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा और अपने लुक को येलो डायमंड ड्रॉप नेकलेस से एक्सेसराइज किया था.