12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kangana Ranaut: कंगना रनौत बोलीं- ‘शाहरुख खान दिल्ली के कॉन्वेंट से पढ़े, मैं पहाड़ों से आई हूं फिर भी यहां तक पहुंची’

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अपने संघर्ष की तुलना शाहरुख खान से करते हुए कहा कि उनका सफर कहीं ज्यादा कठिन रहा है. हिमाचल के छोटे से गांव भांबला से निकलकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और अब वह हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं.

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे फिल्मों की बात हो या इंडस्ट्री से जुड़ा कोई मुद्दा, कंगना अपने विचारों को खुलकर रखने में कभी पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए शाहरुख खान से तुलना की और कहा कि उनका सफर कहीं ज्यादा कठिन रहा है.

“किसी ने मेरे गांव का नाम तक नहीं सुना था” – कंगना रनौत

नई दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान कंगना रनौत ने कहा, “लोग पूछते हैं कि मुझे इतनी सफलता कैसे मिली? शायद ही कोई ऐसा उदाहरण होगा जिसने गांव से आकर मेनस्ट्रीम सिनेमा में इतनी कामयाबी हासिल की हो. आप शाहरुख खान की बात करें, वे दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं. लेकिन मैं हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे गांव भांबला से हूं, जिसके बारे में किसी ने सुना भी नहीं होगा.”

कंगना ने बताया कि उन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इस इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई.

हिमाचल के छोटे से गांव से लेकर बॉलीवुड की क्वीन तक का सफर

23 मार्च 1986 को जन्मी कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं और पिता व्यवसायी. परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर उन्होंने दिल्ली का रुख किया, जहां उन्होंने थिएटर में अभिनय की शुरुआत की. बाद में मुंबई आकर उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ (2006) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बना ली.

अब हॉलीवुड में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह जल्द ही एक हॉलीवुड हॉरर-ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था, जिसका निर्देशन उन्होंने खुद किया.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel