24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jaat में खलनायक राणातुंगा का रोल निभाने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इतना खतरनाक किरदार …

Jaat: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में राणातुंगा का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है. रणदीप फिल्म में इस किरदार में बेहद खतरनाक दिखे हैं. अब फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर एक्टर ने पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने सनी देओल का भी जिक्र किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jaat: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा चलाना शुरू कर दिया है. फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई नहीं की, लेकिन ये फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सनी की फिल्म ने तो सलमान खान की मूवी सिकंदर को पीछे छोड़ दिया है. रणदीप हुड्डा ने खलनायक राणातुंगा की भूमिका निभाई है और उनका फिल्म में बेरहम अंदाज दर्शकों को खासा पसंद आया. अब फिल्म में उनके किरदार को लेकर मिल रहे प्यार पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

जाट में राणातुंगा का किरदार निभाने पर रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर राणातुंगा की तसवीरें पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने सनी देओल के साथ भी एक फोटो लगाई है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, अब भी राणातुंगा को मिल रहे प्यार को महसूस कर रहा हूं. इतना खतरनाक किरदार निभाने के बाद भी जो प्यार और सराहना मिल रही है, वो दिल छू लेने वाला है. मेरे दूरदर्शी निर्देशक गोपीचंद का तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और इस गहन भूमिका में हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया. सनी देओल पाजी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा, इतने जमीन से जुड़े हुए और फिर भी जोश से भरपूर.

रणदीप हुड्डा ने अपने को-स्टार्स की तारीफ की

रणदीप हुड्डा ने फिल्म जाट में अपने को-स्टार्स को लेकर कहा मेरे जबरदस्त को स्टार्स विनीत, रेजिना कैसेंड्रा और सायामी खेर, आप सभी की प्रतिभा और एनर्जी ने हर सीन को जीवंत बना दिया. ये सफर कच्चा, चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद संतोषजनक रहा और आप सभी के प्यार ने इसे और भी खास बना दिया. ये रहा उस पागलपन के पीछे की एक झलक. पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, राणातुंगा के किरदार में आप छा गए सर. एक यूजर ने लिखा, भाई जहर एक्शन. एक यूजर ने लिखा, जबरदस्त एक्शन फिल्म. एक यूजर ने लिखा, भाई ने फिल्म में बिंदास एक्टिंग की है.

यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel