Jaat Collection: 18 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर बेस्ड है और इसमें खिलाड़ी कुमार, सी शंकरन नायर के किरदार में दिखे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं और इसने अभी तक 88.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरी तरफ सनी देओल की जाट ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस बीच अक्षय की मूवी ने जाट को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
केसरी चैप्टर 2 ने जाट को कमाई के मामले में छोड़ा पीछे
दरअसल, अक्षय कुमार की साल 2025 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. ये फिल्म अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन चुकी है. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस ‘जाट’ ने पांच हफ्तों में 88.26 करोड़ की दमदार कमाई कर ली है. केसरी 2 ने सनी की फिल्म से अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है. जबकि केसरी 2 ने 88.27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जाट की कमाई केसरी 2 से थोड़ी पीछे रह गई है. इस बीच मेकर्स ने अनाउंस किया था कि जाट 2 भी आएगी. दूसरी ओर केसरी चैप्टर 3 की भी घोषणा हो चुकी है.
केसरी 2 का कलेक्शन
- केसरी 2 पहला वीक- 46.1 करोड़ रुपये
- केसरी 2 दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये
- केसरी 2 तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये
- केसरी 2 डे 22- 0.6 करोड़ रुपये
- केसरी 2 डे 23- 1.15 करोड़ रुपये
- केसरी 2 डे 24- 1.7 करोड़ रुपये
- केसरी 2 डे 25- 0.6 करोड़ रुपये
- केसरी 2 डे 26- 0.6 करोड़ रुपये
- केसरी 2 डे 27- 0.50 करोड़ रुपये
केसरी 2 टोटल कलेक्शन- 88.55 करोड़ रुपये