Indian Idol 13: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे है. फिल्म में रणबीर काफी क्यूट अंदाज में दिख रहे है. रणबीर और श्रद्धा कपूर जल्द ही शो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक यंग कंटस्टेंट एक्टर से उनकी बेटी राहा से जुड़ा सवाल पूछती है.
इंडियन आइडल 13 में रणबीर कपूर
इंडियन आइडल 13 का नया प्रोमो सोनी टीवी ने पोस्ट किया है. होली स्पेशल ये एपिसोड काफी मस्त होने वाला है. एक छोटी सी कंटेस्टेंट रणबीर कपूर के चेहरे पर रंग लगाने के बारे में पूछती है, जिसके लिए वो मान जाते है. इसके बाद वो एक्टर से पूछती है, 'पहले आप बिना दाढ़ी के बहुत क्यूट लगते थे, लेकिन मुझे आश्चर्य है कि क्या इससे आपकी छोटी बेटी को तकलीफ होती है.'
रणबीर कपूर ने दिया ये जवाब
उस छोटी कंटेस्टेंट का सवाल सुनकर रणबीर कपूर जवाब देते है, 'हां आप सही कह रहे हैं लेकिन मैं एक फिल्म कर रहा हूं जिसके लिए मुझे करना है दाढ़ी रखनी है. लेकिन मेरी बेटी राहा पैदा होने के बाद से मुझे केवल इस लुक में देखा है इसलिए मुझे इस बात की चिंता है कि 2 महीने बाद जब मैं शेव करूंगा तो वह मुझे पहचान पाएगी या नहीं.' ये बात सुनने के बाद सारे लोग हंसने लगते है.
तू झूठी मैं मक्कार इस दिन होगी रिलीज
बता दें कि, रणबीर कपूर फिलहाल में तू झूठी मैं मक्कार की रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें उनके आपोजिट श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. लव रंजन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई है. यह पहली बार है जब रणबीर और श्रद्धा एकसाथ स्क्रीन साझा करेंगे. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं.