19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैष्णो देवी के दरबार में गूंजे सोनू निगम के भजन

मता वैष्णो देवी के दरबार में नवरात्र के चौथे दिन प्रसिद्ध गायक सोनू नगम के भजन गूंजे. धर्मनगरी में नवरात्र महोत्सव की धूम है. दिव्य आरती में सोनू निगम ने हिस्सा लेकर जैसे ही मैय्या जी तेरी आरती उतारे घनश्याम की प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए.

मता वैष्णो देवी के दरबार में नवरात्र के चौथे दिन प्रसिद्ध गायक सोनू नगम के भजन गूंजे. धर्मनगरी में नवरात्र महोत्सव की धूम है. दिव्य आरती में सोनू निगम ने हिस्सा लेकर जैसे ही मैय्या जी तेरी आरती उतारे घनश्याम की प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. भवन का पूरा माहौल मां की भक्ति में डूब गया. इसके बाद उन्होंने कईं भेंटें प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. गायक विपिन सचिदेवा ने भी भजन प्रस्तुत किए.

नवरात्र महोत्सव में मां वैष्णो देवी में सुबह-शाम होने बाली दिव्य आरती में हर दिन मशहूर गायक मां की महिमा का गुणगान कर रहे हैं. गत तीन दिन में गायक अनूप जलोटा, लखविंदर वडाली, लखविंदर लक्खा प्रस्तुति दे चुके हैं. वहीं, अनुराधा पौडवाल व गुरदास मान सहित अन्य कलाकारों के आने की उम्मीद है। दिव्य आरती का ऑनलाइन प्रसारण हो रहा है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel